
Jokes in Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes In Hindi)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes in Hindi) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes in Hindi) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes in Hindi)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes in Hindi)
पत्नी- जरा किचन से चीनी लेते आना,
पति- यहां तो कहीं चीनी दिख नहीं रही है,
पत्नी- तुम तो हो ही कामचोर, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी,
अब पति सोच रहा है कि उसकी गलती कहां थी।
- Also Read : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: नौकरी में मिलेगी खुशखबरी, कारोबार में होगी बढ़ोतरी, यह है शुभ रंग
पति (पत्नी से)- जरा, पानी पिला दो…
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है?
- Also Read : Hatya Ke Aaropi Ko Saja : बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा
चिंटू- WhatsApp और Facebook छोटे
बच्चों के diaper की तरह होते हैं…
हुआ चाहे कुछ भी न हो,
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है।
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे…
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया।
पोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं।
मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना…
सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगी।
मरीज – मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं
डॉक्टर – बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे।
- Also Read : PMGKAY Update : बड़ी राहत… देश के 81 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलेगा मुफ्त राशन, सरकार ने लिया निर्णय
चिंटू – यार बता I am going का मतलब क्या होता है?
पिंकू – मैं जा रहा हूं
चिंटू – ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं,
पिंकू – चले जाने की बात करते हैं, तुम जवाब बताकर जाओ
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Funny jokes)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “