Jokes in Hindi : सोचो अगर डॉक्टर फिल्म बनाते तो क्या नाम होते, कभी खांसी कभी जुकाम , कहो ना बुखार है….

Jokes in Hindi: Imagine if Doctor had made a film, what names would have been there, sometimes cough, sometimes cold, say it is fever….

Jokes in Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। 

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

Funny Jokes

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Jokes in Hindi)

टीचर- बच्चों, एक एसा वाक्य बनाओ
जिसमें ‘कबूतर’ आए
पप्पू तपाक से हाथ उठाकर
बोला- रात की पी हुई दारु ‘कब-उतर’
जाती है, पता ही नहीं चलता…

सोचो अगर डॉक्टर फिल्म बनाते तो क्या नाम होते
कभी खांसी कभी जुकाम
कहो ना बुखार है
टीबी नंबर वन हम ब्लड दे चुके
सनम रहना है अब हॉस्पीटल में दिल
तो कमजोर है जी

पत्नी- अजी उठ जाओ,
मैं चाय बना रही हूं
पति- तो मैं कौनसा पतीले में सो रहा हूं
बना लो…!!!

सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं।
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे, मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश।

पत्नी ने पति से पूछा-चायपत्ती और
पति में क्या समानता है?
पति- मालूम नहीं तुम बताओ।
पत्नी- दोनों के ही भाग्य में
‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है।

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *