Jokes in Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Jokes in Hindi)
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में….
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : गांव की एक महिला ने तेजी से आ रही बस को रोका… ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा…
लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये।
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से।
लड़की- ये तो रहा स्टेशन।
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो,
कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए…
दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध
सड़क पर फेंकते हैं,
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर
सड़क पर फेंक देते हैं,
न जाने बैंक वालों को कब
अक्ल आएगी।
पति- मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना…
पत्नी- ठीक है…!
पति (कुछ देर बाद)- मेरी शर्ट प्रेस हो गई…?
पत्नी- नहीं…
पति- क्यों…?
पत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही है…!
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…! बॉयफ्रेंड का मजेदार जवाब….
पप्पू ने एक लड़की से कहा-
मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं पूरे एक साल ….
बड़ी हूं पप्पू- कोई बात नहीं।
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…! बॉयफ्रेंड का मजेदार जवाब….
चिंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हर दिन इंसान धनी बनता जाता है।
पिंटू- वो कैसे…?
चिंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में,
सोना दांतों में, मोती आखों में शुगर
खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए
जाने लगते हैं…!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇