Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
- Also Read : Product Warranty : अब निर्माण की तारीख से मिलेगी फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों की वारंटी और गारंटी
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
गोलू- ‘मेरे पास रॉकेट हैं, पटाखे हैं, अनार हैं, चकरी हैं,
बम हैं, तुम्हारे पास क्या भला है?
सोनू- ‘मेरे पास?’
मेरे पास माचीस है।
अगर लगा दूंगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा।
पप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
चिंटू- बिजली विभाग।
पप्पू- वो कैसे?
चिंटू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा।
चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं
और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
- Also Read : Maruti Fronx : दिवाली पर Kia Sonet को टक्कर देने आ रही Maruti की यह कार, देखें तगड़े फीचर्स और कीमत
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।
बीवी बेहोश।
जीजा- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था,
तो तुम्हारा चालान क्यों काटा?
साली- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी।
इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं।
Pic Credit : Social Media
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
- Also Read : Salaar Trailer: नए पोस्टर के साथ आया सालार का लुक आया सामने, इस तारीख को रिलीज होगा ट्रेलर
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “