Jokes : पिता- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो…. पढ़ेे मजेदार जोक्‍स

By
On:
Jokes : पिता- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो.... पढ़ेे मजेदार जोक्‍स
Jokes : पिता- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो…. पढ़ेे मजेदार जोक्‍स

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Jokes : दो बातें हमेशा याद रखना- हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड.....

पिता- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना,
कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मांगना
बेटा- पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी मां को भी मांग लूं क्या?
बाप बेहोश…!

टीचर – बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है,
जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो।
छात्र – सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं,
न हमें आपस में दिखाने देते हैं।

सास- दामाद आप क्या करते हैं?
दामाद- मैं तो पायलट हूं।
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
इसे सुनकर सास अभी तक बेहोश है..

राजू- उफ, ये पत्नियां हमें जीने नहीं देती!
काजू- हां और व्रत पर व्रत रखकर मरने भी नहीं देती!

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, ‘आगे स्कूल है, धीरे चलें’…!

पत्नी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या?
पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना !
पत्नी- नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी !
पति- तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी!
पति की इस बात को सुनकर पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी…

Pic Credit : Social Media 

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News