Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)
वाइफ़ के जन्मदिन पर हसबैंड ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
वाइफ़ की इच्छा नई कार लेने की थी..
उसने इशारों में कहा-
मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को हसबैंड ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया वाइफ़ बेहोश।
डॉक्टर- कैसे हो? नशा करना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है।
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
मरीज की टोपीबाजी देखकर डॉक्टर ने उसे तुरंत नौ दो ग्यारह कर दिया।
राजू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
राजू अमरुद वाले से- इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला- ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
राजू – 2 किलो और दे दो।
पत्नी- हम कहां जा रहे हैं?
पति- लॉन्ग ड्राइव पर……
पत्नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए।
- Also Read: Nag Nagin Ka Video : आधा घंटे तक प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग
मोनू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था
तो आपने नहाने के लिये मना किया था!
डॉक्टर- तो अब क्या?
मोनू- आज इधर से गुजर रहा था तो
सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूं क्या” ?
- Also Read: Farming Business Idea: सिर्फ 3 साल में लखपति बना देगी ये खेती, यहां किसानों की हो रही बंपर कमाई
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com