Jio Plan Hike: जिओ ने महंगा किया अपना प्लान, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

Jio Plan Hike: जिओ ने महंगा किया अपना प्लान, अब चुकाने होंगे इतने रुपए
Jio Plan Hike: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। इस समय जिओ के पास देश में सर्वाधिक ग्राहक है, जो इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा ले रहे हैं। अब जिओ वक्ताओं के लिए बुरी खबर है। जिओ कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने अपने सबसे कम कीमत वाले 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को खत्म कर दिया है। यानी अब जियो यूजर्स को 199 रुपये वाले प्लान का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आप जियो का सबसे सस्ता प्लान खरीदना चाहते हैं तो 299 रुपये में ले सकते हैं।

ये है प्लान की डिटेल (Jio Plan Hike)

कंपनी ने अब Jio यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये में पेश किया है। इस पोस्टपेड प्लान में आपको 30GB डाटा फ्री मिलता है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। इसमें यूजर्स जियो के वेलकम ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

जियो के पुराने पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको महज 199 रुपये में ढेर सारे बेनिफिट्स ऑफर किए गए थे। इसमें आपको 25GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही आप लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती थी।

साथ ही अब कंपनी ने प्लान बढ़ाने के साथ बेनिफिट्स भी बढ़ा दिए हैं। पहले आपको 199 रुपये के प्लान में सिर्फ 25GB डेटा मिल रहा था। तो जियो के नए प्लान में अब 30GB डेटा मिलता है। कंपनी ने प्लान में अतिरिक्त 5GB डेटा देने के लिए कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि, अब आपको 199 रुपये के प्लान का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आप सस्ता पोस्टपेड प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको 100 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे और 299 रुपये का प्लान लेना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News