Jio Cheapest Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक किफायती प्लान्स ऑफर करते रहती है। अगर आप भी Reliance Jio के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी दो नए Recharge Plans ले आई है। यह प्लान मात्र 15 रुपए से शुरू होते हैं। बता दें रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल है। बता दें कि रिलायंस जियो के पास सात डेटा एड ऑन प्लान हैं जो जियो ने महज 15 रुपए से शुरुआत की है। आइए जानते है Jio के न्यू रिचार्ज प्लान्स के बारे में….
Jio का 15 रुपए का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Plans)
जियो का सबसे छोटा 15 रुपये की कीमत में आने वाला Recharge Plan है, जो ग्राहकों को 1GB डेटा ऑफर करता है। 15 रुपए प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के बराबर है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप 1GB का रिचार्ज करा सकते हैं, अपने काम को जारी रख सकते हैं।
19 रुपए का जियो रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Plans)
जियो यूजर्स के लिए 19 रुपए का 1.5GB ज्यादा डेटा रिचार्ज से आ सकता है। यह भी मौजूद वैलिडिटी के प्लान साथ ही जुड़ सकता है। और आप अपना काम इस रिचार्ज से कर सकते हैं। 19 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की वैलिडीटी आपके Active Plan पर निर्भर करती है।
25 रुपए वाला जियो रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Plans)
इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा मिलता है, हालांकि प्लान की वैलिडीटी पिछले प्लांस जैसी ही है। आप 25 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी देता है।
29 रुपए का जियो रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Plans)
अगर आपने अपना सारा डेटा यूस कर लिया है वहीं किसी स्थिती में अगर आपको 2.5GB ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस रिचार्ज को कर सकते हैं। यह प्लान मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी देता है।
61 रुपए का जियो रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Plans)
मौजूदा चालू प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह प्लान कुल 6GB ज्यादा डाटा ऑफर करता है। गौर करें, सभी डाटा वैलिडिटी प्लान जो ज्यादा डेटा ऑफर करते हैं वह आपको जो रोजाना मिलने वाले डेटा प्लान का डेली डाटा खत्म होने के बाद इस्तेमाल होता है। इन प्लांस का लाभ उठाने के लिए आपको फोन में कोई मौजूदा बेस प्लान जरूर होना चाहिए।
- Also Read: Brain Teaser: सिर्फ स्मार्ट लोग ही बता पाएंगे इस फोटो में क्या गलत है? 99% जवाब देने में हुए फेल….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇