Jharne me Mout ka Video: महाराष्ट्र के पालघर में तीन दोस्त जव्हार इलाके के मशहूर दाभोसा झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। यहां पर 120 फीट ऊंचे झरने में दो दोस्तों ने छलांग लगा दी, जबकि तीसरा दोस्त उनकी वीडियो बना रहा था। झरने में छलांग लगाने वाले दो युवक में से एक की तो जान चली गई, जबकि दूसरा वेंटिलेटर पर हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी सांसे थम जाती है।
यहां देखें वीडियो
#waterfall #Maharashtra #viralvideo #aajkaviralvideo pic.twitter.com/VkuQ0ekYLF
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) May 6, 2024
इस दौरान झील में नहाने के लिए उतरे, लेकिन 2 युवक ऊपर पहाड़ पर चढ़ गए और झरने के मुहाने के पास खड़े होकर उन्होंने झील में छलांग लगा दी। दोनों युवकों के दोस्त ने इसका वीडियो बनाया, लेकिन करीब 120 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने से युवकों के सिर पत्थरों में लगे। रविवार करीब दोपहर 2 बजे की घटना है और युवकों के छलांग लगाने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई की मीरा रोड पर रहने वाले तीनों युवक (Jharne me Mout ka Video)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले युवक की पहचान माज़ शेख (24) के रूप में हुई है। जोएब की हालत गंभीर है। तीनों मुम्बई की मीरा रोड पर काशिमिरा इलाके के रहने वाले हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक जहां से झरना बह रहा है, उस ऊंचाई पर पहुंचते हैं और देखते ही देखते वहां से नीचे छलांग लगा देते हैं। दोनों के पानी में गिरने पर छपाक की तेज आवाज होती है, लेकिन इसके बाद पानी शांत हो जाता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇