JEE-NEET Ki Taiyari : बैतूल। जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब लाखों रुपये खर्च कर कोटा जाने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। कोटा के मशहूर मोशन एजुकेशन (Motion Education Kota) का स्टडी सेंटर अब बैतूल में ही शुरू हो गया है। यह सेंटर सोनाघाटी स्थित सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शुरू हुआ।
इस सेंटर के शुभारंभ के पश्चात जैन दादावाड़ी में नि:शुल्क मोटिवेशन और कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के बाद मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय और सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल (Satpura Valley Public School) की डायरेक्टर दीपाली डागा (Director Deepali Daga) ने पत्रकारों से चर्चा कर इस सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
देश के जाने-माने शिक्षाविद और फिजिक्स टीचर नितिन विजय यानी एनवी सर (Nitin Vijay/NV Sir) ने कहा कि जेईई, नीट जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सफलता के लिए सही स्ट्रेटेजी बहुत जरूरी है। हम विगत 17 साल में लाखों बच्चों की जेईई और नीट की तैयारी करवा चुके हैं।
अपडेट स्टडी मटेरियल से पढ़ाई (JEE-NEET Ki Taiyari)
हम अपडेट अध्ययन सामग्री और टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ अनुभवी फैकल्टीज से पाठ्यक्रम पूरा करवाते हैं। इसके बाद डाउट क्लीयर कर नियमित टेस्ट आयोजित करते हैं। कोटा में उपलब्ध यह सुविधाएं अब बैतूल में भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम गुरुकुल पद्धति की तरह कस्टमाइज सिस्टम से पढ़ाई कराते हैं और हर बच्चे पर ध्यान देकर उसकी क्षमता और आवश्यकता के अनुसार पढ़ाते हैं।
कोटा की तरह ही होगी तैयारी (JEE-NEET Ki Taiyari)
हम कोटा में जिस तरह तैयारी करवाते हैं, वही यहां भी करवाएंगे। हम पहले बच्चे की विचारधारा समझते हैं और फिर उसकी जरुरत के अनुसार गाइड करते हैं। हम साइंस बेस्ड कंपीटिशन की तैयारी ही करवाते हैं क्योंकि हमारी स्पेशलिटी इसी में है।
- यह भी पढ़ें: Jokes In Hindi : टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है, छात्र….
केवल कोचिंग से ही सफलता नहीं (JEE-NEET Ki Taiyari)
सीईओ नितिन विजय ने स्पष्ट किया कि किसी भी सफलता के पीछे केवल कोचिंग ही नहीं, विद्यार्थी और उसके पैरेंट्स की भी बड़ी भूमिका होती हैं। एक शानदार सिस्टम भी तभी रिजल्ट दे पाता है जब स्टूडेंट नियमित रूप से कक्षा में जाएं, होमवर्क समय पर पूरा करें, बेकलॉग नहीं बनने दें, रोजाना सैल्फ स्टडी करें, अपने शिक्षकों की बात मानें और नियमित टेस्ट देकर अपनी कमियों पर गौर कर उनको ठीक करें।

माता-पिता की यह जिम्मेदारी (JEE-NEET Ki Taiyari)
माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चे से रोज बात करें और उसकी दिनचर्या पर नजर रखें। घर की समस्याओं और विवादों से दूर रखें, पीटीएम में भाग लें। बच्चों की हर टेस्ट देने के लिए प्रेरित करें और उनकी गलतियों को पहचान कर दूर करने में मदद करें। अगर टेस्ट में नंबर कम आते हैं तो बच्चों को कहें कि तुम अपनी ओर से बेहतर करो, जो परिणाम आएगा, उसे हम पूरे दिल से स्वीकार करेंगे। यह आश्वस्ति उन्हें हौसला देगी।
यह है हमारा मोशन का मिशन (JEE-NEET Ki Taiyari)
उन्होंने कहा कि मोशन मिनिमम प्राइज प्वाइंट पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मिशन पर है। हमने मोशन को ऐसा संस्थान बनाया है जहां अमीर हो या गरीब, हर विद्यार्थी खास है। इसलिए हमने ऐसे मॉडल पर काम किया जिससे शिक्षा की गुणवता तो बढ़े ही, लागत भी कम से कम आए। यही कारण है कि क्वालिटी एजुकेशन सबको अफोर्डेबल प्राइस पर मिल पा रही है।
क्लास और ऑनलाइन दोनों फायदे (JEE-NEET Ki Taiyari)
विद्यार्थी को क्लास रुम और ऑनलाइन कोचिंग, दोनों के फायदे मिल रहे हैं। विद्यार्थी को अपने कमजोर पक्ष को सुधारने में मदद के लिए मोशन की टीम ने एआई बेस्ड होमवर्क मशीन बनाई है। इसमे हम विद्यार्थियों की कमियों को समझने और उनको दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हर बच्चे को स्तर अनुकूल प्रेक्टिस (JEE-NEET Ki Taiyari)
इसमें हम हर बच्चे को उसके स्तर के अनुकूल अलग-अलग कस्टमाइज प्रेक्टिस शीट जैसे इजी, मीडियम या टफ, देते हैं। इस प्रकार कमजोर विषय की बार-बार प्रक्टिस होती है और एग्जाम से पहले ही कमजोरी दूर हो जाती है। इससे आईआईटी, नीट की तैयारी आसान हुई है और कमजोरी दूर होने से एवरेज बच्चों के सलेक्शन का अनुपात बढ़ रहा है। बैतूल सेंटर पर भी इसी तरह तैयारी कराई जाएगी।
- यह भी पढ़ें: Jio New Recharge Plan: Jio का नया धमाका! 299 रुपये वाले प्लान के साथ पाए डेली 56GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग…
अब दक्षिण में जाने की तैयारी (JEE-NEET Ki Taiyari)
नीट और जेईई की तैयारी के लिए उत्तर और मध्य भारत में ओरडार काम करने के बाद मोशन एजुकेशन अब दक्षिण में भी अपनी मजबूत ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करने के तैयारी में है। इसके तहत मोशन में अगले वित्तीय वर्ष में 100 केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल 50,000 से अधिक विद्यार्थी मोशन से जुड़े हैं।
- यह भी पढ़ें: Mahindra XUV300: Tata की नींद उड़ाने आ गई Mahindra की नई SUV, दमदार फीचर्स से लोगों को बना रही दीवाना….
इतने छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य (JEE-NEET Ki Taiyari)
संस्थान ने 15 राज्यों में 60 केंद्रों के साथ देश में मजबूत उपस्थिति बनाई है। दक्षिण में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोशन पहले चरण में 30 से अधिक नए केंद्र खोलेगा। इससे संस्थान को देश भर में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 1.5 से 2 लाख छात्र-छात्राओं तक पहुंचने की उम्मीद है।
हम इसलिए लाए मोशन को: दीपाली डागा (JEE-NEET Ki Taiyari)
इस मौके पर एसवीपीएस और मोशन स्टडी सेंटर की डायरेक्टर दीपाली डागा ने बताया कि आज हर बच्चा जेईई और नीट करना चाहता है। लेकिन, हर पालक बच्चों को कोटा भेजकर 4 लाख रुपये खर्च नहीं कर सकते। इसलिए हम मोशन को बैतूल लाए हैं ताकि बैतूल में ही कोटा के स्तर की उच्च स्तरीय तैयारी करवाई जा सके।
- यह भी पढ़ें: Income Tax Returns: आयकर विभाग ने शुरू की आईटीआर दाखिल करने की सुविधा, इस लिंक से पहुंचे वेबसाइट पर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇