Jcb Par Barat: देश में जेसीबी को लेकर अजीबोगरीब क्रेज है। लोग जहां जेसीबी पर बने मिम्स वायरल करते हैं और अक्सर जेसीबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता भी दिखाई देता है। लेकिन अब गुजरात से एक अजीबोगरीब बारात का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए जेसीबी पर सवार होकर बारात निकाली। इस दौरान जेसीबी के पीछे कार का काफिला चलता रहा और बाराती भी नाचते झूमते दिखाई दिए।
यूट्यूब से मिला आईडिया(Jcb Par Barat)
गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव के रहने वाले केयूर पटेल का कहना है कि वह अपनी बारात कुछ हटके करना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर आईडिया लिए। यहां उन्हें जेसीबी पर बारात लगा ले जाने का आइडिया आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
जेसीबी के पंजे को बाकायदा फूलों से सजाया गया था। जब बारात दुल्हन के यहां पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई। इतना ही नहीं विदाई के वक्त दुल्हन भी दूल्हे के साथ जेसीबी पर बैठी। इस अनोखी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
वहां देखें मजेदार वीडियो…
https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1621414981010083841