Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी जी को आज देश में कौन नहीं जानता। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर, कथावाचक और भजन गायिका है। उनकी कथा सुनने लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। उनके सुंदर और शानदार भजन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल होते हैं। इन दिनों जया किशोरी जी की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर चल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं जया किशोरी जी की अपनी शादी को लेकर क्या विचार है।
- Also Read : आज के भजन: सुबह-सुबह जया किशोरी जी की मधुर आवाज में सुुनें इतनेे प्यारे भजन-Jaya kishori bhajan
जया किशोरी करेंगी शादी?
जया किशोरी जी अपनी शादी को लेकर हमेशा खुलकर बात करती है। उन्होंने इंटरव्यू मैं अपनी शादी को लेकर कई बातें शेयर की है उनका कहना कि हां वो शादी जरूर करेंगी। क्योंकि वो भी एक सामान्य युवती की तरह ही हैं। जो शादी भी करेंगी लेकिन उसमें अभी समय है। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी की बात कई बार कह चुके हैं।
- Also Read : Jio New Plans : जिओ ने गुपचुप लॉन्च कर दिए दो शानदार प्लान, कम कीमत में मिलेगा भरपूर डाटा
किससे शादी करेंगी जया किशोरी?(Jaya Kishori Marriage)
जया किशोरी किससे शादी करेंगी इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां उन्होंने शादी को लेकर एक शर्त जरूर रखी है। संस्कार टीवी द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में जया किशोरी ने बताया कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होगी तो ज्यादा उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो कभी भी अपने घर आकर खा सकेंगी। लेकिन अगर उनकी शादी कहीं बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उसी जगह आस-पास शिफ्ट हो जाएं।
शादी से डरती हैं जया किशोरी (Jaya Kishori On Marriage)
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि वो बहुत डरी हुई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी और के घर जाना पड़ेगा। आगे जया किशोरी कहती हैं कि अपने माता पिता के बिना वो अपनी लाइफ नहीं सोच सकती।