Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी को शादी के लिए चाहिए ऐसा दूल्हा? इंटरव्यू में खुद दी जानकारी

Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी को शादी के लिए चाहिए ऐसा दूल्हा? इंटरव्यू में खुद दी जानकारी
Source – Social Media

Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी जी को आज देश में कौन नहीं जानता। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर, कथावाचक और भजन गायिका है। उनकी कथा सुनने लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। उनके सुंदर और शानदार भजन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल होते हैं। इन दिनों जया किशोरी जी की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर चल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं जया किशोरी जी की अपनी शादी को लेकर क्या विचार है।

जया किशोरी करेंगी शादी?

जया किशोरी जी अपनी शादी को लेकर हमेशा खुलकर बात करती है। उन्होंने इंटरव्यू मैं अपनी शादी को लेकर कई बातें शेयर की है उनका कहना कि हां वो शादी जरूर करेंगी। क्योंकि वो भी एक सामान्य युवती की तरह ही हैं। जो शादी भी करेंगी लेकिन उसमें अभी समय है। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी की बात कई बार कह चुके हैं।

किससे शादी करेंगी जया किशोरी?(Jaya Kishori Marriage)

जया किशोरी किससे शादी करेंगी इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां उन्होंने शादी को लेकर एक शर्त जरूर रखी है। संस्कार टीवी द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में जया किशोरी ने बताया कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होगी तो ज्यादा उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो कभी भी अपने घर आकर खा सकेंगी। लेकिन अगर उनकी शादी कहीं बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उसी जगह आस-पास शिफ्ट हो जाएं।
शादी से डरती हैं जया किशोरी (Jaya Kishori On Marriage)

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि वो बहुत डरी हुई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी और के घर जाना पड़ेगा। आगे जया किशोरी कहती हैं कि अपने माता पिता के बिना वो अपनी लाइफ नहीं सोच सकती।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News