Jaya Kishori Bhajan: हमें दिन की शुरूआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। भगवान के भजन से अच्छा और बेहतर मार्ग सकारात्मक ऊर्जा का दूसरा कोई हो नहीं सकता। जब सुबह-सुबह हमें भगवान के भजन सुननेे के लिए मिलें तो हमारा चित्त भी शांत रहता है और दिनभर एनर्जी से भरा रहेगा। इसके लिए “बैतूल अपडेट” ने आज सेे अपने पाठकों के लिए एक सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” की शुरूआत की है, जिसमें प्रतिदिन सुबह के समय भगवान के भजनों और मधुर संगीत आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आज बुधवार की शुरूआत कीजिए प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जी के प्रसिद्ध भजन “मीठे रस से भरयोरी” भजन से….सुनें मधुर आवाज में प्रभु की आराधना..
इस संबंध में यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैंं तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है, ताकि आपको और अधिक अच्छा आनंद का अनुभव प्राप्त हा सकें।