Jaya kishori Bhajan: कान्हा श्री कृष्ण के बाल रूप है। बाल रूप में कान्हा जितने नटखट थे, उनते ही प्यारे भी। कान्हा की सूरत और मूरत ऐसी कि सब मोहित हो जाए। सुबह की शुरुआत ही जब कान्हा की भक्ति से की जाए तो सारा दिन मन सकारात्म ऊर्जा से भरा रहेगा, साथ ही पूरे दिन मस्तिष्क में अच्छे विचार ही चलते रहेंगे और पूरा दिन ही अच्छा बीतेगा।
“बैतूल अपडेट” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” में आज हम आपके लिए जया किशोरी जी के लोकप्रिय भजन, जिसमें आपको कुछ भजन एक साथ सुनने को मिलेंगे। जया किशोरी जी जिस अंदाज में भजन को प्रस्तुत कर रह है। इससे आपका मन भी कान्हा की भक्ति में झूमने पर मजबूर हो जाएगा। जया किशाेेेरी जी ने कई भजन और गीत गाए है, जिन्हें काफी पंसद भी किया जाता है।
तो चलिए सुनते हैं ”जया किशोरी जी द्वारा कान्हा के भजन”….