Jawan New Song Zinda Banda : जवान का प्रीव्यू जारी होने और शाहरुख खान के इस सॉन्ग की रिलीज डेट के ऐलान के बाद से ही इसकी रिलीज का इंतजार शुरू हो गया था। फिल्म की पहली झलक में एक्शन और शाहरुख के बिना बालों वाले लुक ने जहां पहले ही फैंस को दीवाना बना दिया है, वहीं इस पहले गाने में उनकी एनर्जी आपको कायल बना देगी। ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है। गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है। इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ ‘जिंदा बंदा’ दिलों को छूती है। कम्पोजर अनिरुद्ध ने ही इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी है।
ये एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है जिसमें अनिरुद्ध के सिग्नेचर म्यूजिक ने जान डाल दी है। इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ, ‘जिंदा बंदा’ अनिरुद्ध की बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाता है, जिन्होंने न केवल ‘जवान’ के लिए पूरे एल्बम की रचना की, बल्कि एनर्जी से भरपूर इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी। यह गाना फिल्म की भावना, भव्यता, जीवंतता और उत्सव को जाहिर करता है।
शाहरुख खान की जवान का गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज
जिंदा बंदा में शाहरुख खान का शानदार डांस फैंस को इंप्रेस करने के लिए काफी है। गाने की पहली झलक देखने के बाद काफी हद तक साउथ के गानों की याद आ जाएगी। शाहरुख खान अपनी गर्ल गैंग के साथ दमदार डांस फरफॉर्मेंस दे रहे हैं। गाने में सान्या मल्होत्रा भी जमकर थिरक रही हैं। गाने के बोल हैं इरशाद कामिल के और संगीत अनिरुद्ध ने दिया है।
कैसा है गाना (Jawan Song Zinda Banda)
जिंदा बंदा गाने की शुरुआत वसीम बरेलवी के शेर से हुई है-
“उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है
जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।”
इसके बाद शाहरुख खान फिल्म के गाने जिंदा बंदा में शाहरुख खान बेहद शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, रिलीज होते ही ये गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में शाहरुख खान इतने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं कि फैंस उन्हें गाने में देखकर गदगद हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के इस गाने पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस गाने में कई शहरों के 1000 डांसर्स शामिल हुए हैं। बता दें कि गाने को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर रिलीज किया है।
यहां देखें वीडियो (Jawan Song Zinda Banda)…
साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं शामिल
जवान में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से लेकर दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा प्रीव्यू में सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण की झलक भी नज़र आ चुकी है। जवान में शाहरुख खान अलग-अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म को 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अनिरुद्ध कुछ बड़ी हिट्स, जैसे वाथी कमिंग, अरेबिक कुथु और अन्य में अपने कमाल के म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं। जवान के पहले गाने के लॉन्च के बाद उन्होंने सॉन्ग को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ‘यह गाना अनिरुद्ध के दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह फिल्म के लिए उनके द्वारा कंपोज किया गया पहला ट्रैक है। यह शाहरुख खान के लिए भी पहली रचना है। इस फिल्म के लिए तीन भाषाओं में एल्बम बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। ”जिंदा बंदा’ गाने की शूटिंग पांच दिनों तक चली है। भव्य सेट पर शाहरुख खान की बेजोड़ एनर्जी के साथ 1000 से अधिक फीमेल डांसर्स इसके म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनी हैं।
यह गाना हिंदी (जिंदा बंदा) (Zinda Banda), तमिल (वंधा एडम) (Vanda Adam), और तेलुगू (धूम्मे धूलिपेला) में रिलीज हो चुका है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।