Jawa 42 Tawang Edition : देश में रॉयल इनफील्ड की बुलेट का एक तरफा राज चलता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि देश में दूसरी कंपनी भी क्रूजर बाइक्स ला रही हैं, जो कम समय में ही तेजी से पापुलर हो रही है। जावा की बाइक्स भी इन्हीं में से एक है। जावा की क्रूजर बाइक्स को देश के बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी की इन बाइक्स का डिज़ाइन बहुत आकर्षक होता है और इनमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगा होता है। आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले टोरग्या फेस्टिवल में कंपनी ने अपनी बाइक जावा 42 के ‘तवांग एडिशन’ का एक स्पेशल एडिशन वर्जन लांच किया है।
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को अपनी पुरानी बाइक जावा 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वैरिएंट की तरह ही डिज़ाइन किया है। हालांकि अरुणाचल की संस्कृति को दर्शाने के लिए कंपनी ने अपनी इस बाइक में कुछ खास बदलाव किए हैं। इस बाइक में आपको ब्लैक पेंट के साथ ही सफेद रंग में स्ट्रिप देखने को मिल जाएंगे।
इससे बाइक का लुक काफी इम्प्रूव हो जाता है। वहीं कंपनी ने बाइक के फ्यूल टैंक, फेंडर और साइड पैनल पर तवांग एडिशन का लोगो भी लगाया है। इसके साथ ही इस बाइक पर ‘विंड हॉर्स’ का लोगो भी लगाया गया है। जो समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।
कंपनी ने अपनी नई बाइक जावा 42 तवांग एडिशन (Jawa 42 Tawang Edition) में वही लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 294.72 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कंपनी अपने स्टैंडर्ड वैरिएंट्स में देती है। इस इंजन की क्षमता 27 bhp का अधिकतम पावर और 26.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बेहतर और आरामदायक राइड के लिए आपको इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। कंपनी अपनी इस बाइक में स्टैंडर्ड जावा की तरह ही ट्विन बैरल एग्जॉस्ट ऑफर कर रही है। इस बाइक में ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ ही डुअल चैनल एबीएस भी लगाया गया है। वहीं इसमें कंपनी फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध कराती है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, आरपीएम और फ्यूल के साथ ही माइलेज इंडिकेटर देखने को मिल जाते हैं।
कंपनी जावा 42 तवांग एडिशन (Jawa 42 Tawang Edition) के सिर्फ 100 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगी। इस बाइक को कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए खास करके तैयार किया है।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।