
◾मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये गांव-गांव में खर्च कर घर-घर पानी पहुंचाने के खूब दावें होते हैं। लेकिन, इस योजना का वाकई में कितना लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है, इसके नजारे कई गांवों में देखे जा सकते हैं। कई जगह तो कागज पर ही योजना चालू हैं।
लापरवाही का ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के समीप बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ में भी देखा जा सकता है। यहां के 22 वार्डों में घर-घर पेयजल मुहैया कराने लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराया गया है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Water Cricket Video: पानी से भरी नहर के बीच मैच खेलते नजर आए लड़के, यूजर्स बोले आ गया नया खेल, वॉटर क्रिकेट
यहां सूरत की एनआरइपीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 2 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से नवीन पाइप लाइन बिछाने, पेयजल संग्रहण हेतु सम्पवेल सहित पेयजल टंकी का निर्माण किया गया। अब ठेकेदार ने नवीन पाइप लाइन से नए नल कनेक्शन भी चालू कर दिए। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : WC Railway Recruitment : रेल्वे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन
यह बात अलग है कि कार्य में तकनीकि गड़बड़ी के चलते जगह-जगह से पाइप लाइन फूट रही है। ग्राम पंचायत उन्हें सुधारने के लिए जब बात करती है तो ठेकेदार यह कहता है कि पीएचई विभाग द्वारा उसका बिल रोक लिया गया है। इसलिए वह काम नहीं करेगा। (Jal Jeevan Mission)
ग्राम पंचायत ने नहीं ली योजना हैंडओवर (Jal Jeevan Mission)
इधर पाइप लाइन के कार्य में भारी गड़बड़ी के चलते ग्राम पंचायत ने नल योजना हैंडओवर नहीं ली है। और न ही ठेकेदार ने ग्राम पंचायत को हैंडओवर की है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Neelgay Ka Aatank: खेतों में लगी गेहूं, चने और मटर की फसलें बर्बाद कर रही नीलगाय, किसान परेशान
कई वार्डों में प्रेशर से नहीं पहुंच रहा पानी (Jal Jeevan Mission)
ऐसी स्थिति में खेड़ी में फूटी पाइप लाइन से बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है। कई वार्ड में तो नल का प्रेशर ही नहीं पहुंच रहा है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Tanisha Mukherjee Update : झलक दिखला जा में तनीषा मुखर्जी का शानदार अभिनय बना चर्चा का विषय, नेटीजंस कर रहे यह मांग
खोदी गई सीमेंट रोड की मरम्मत नहीं (Jal Jeevan Mission)
नाली के निर्माण के लिए ठेकेदार ने सीमेंट रोड की खुदाई की थी। उनकी भी मरम्मत नहीं की गई है। कुल मिलाकर लगभग ढाई करोड़ की यह नल योजना लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana Update : फिर से मिलेंगे उज्जवला योजना के फ्री गैस कनेक्शन, शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
विभाग नहीं दिखा रहा कोई रूचि (Jal Jeevan Mission)
दूसरी ओर पीएचई विभाग भी इन समस्याओं को लेकर बिलकुल भी कोई रूचि नहीं दिखला रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामवासियों ने संवेदनशील कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से उचित कार्यवाही की मांग की है। (Jal Jeevan Mission)
- यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Swift: अपडेट होकर नए फीचर्स के साथ धांसू में आ रही Maruti Suzuki Swift, कीमत होगी इतनी
अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com