Jal Jeevan Mission: पेटी ठेकेदारों को नहीं मिलेंगे जल जीवन मिशन के काम, गुणवत्ता और अधूरे कार्यों का मुद्दा उठने पर दिए गए निर्देश

By
Last updated:

पेटी ठेकेदारों को नहीं मिलेंगे जल जीवन मिशन के काम, गुणवत्ता और अधूरे कार्यों का मुद्दा उठने पर दिए गए निर्देश

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

बुधवार को जिला पंचायत बैतूल (Zilla Panchayat Betul) के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जब जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और तौर तरीकों पर सवाल खड़े किए तो विभागीय अफसरों की बोलती बंद हो गई। कागजों में सब कुछ बेहतर बताने वाले अफसरों की उस समय हालत खराब हो गई जब जनप्रतिधियों ने योजनाओं और कार्यों की जमीनी हकीकत बताई। सबसे ज्यादा लापरवाही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सामने आई है। इन हालातों में निर्माण कार्यों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस संबंध में लिए गए हैं।

बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (PHE) की समीक्षा के दौरान विधायक बैतूल निलय डागा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता और मिशन के कार्यों में अव्वल दर्जे की लापरवाही बरते जाने का मुद्दा उठाया। उनका साफ कहना था कि मिशन के ठेके कागजों पर तो सक्षम श्रेणी का पंजीकृत ठेकेदार ले लेता है। लेकिन, इसके बाद वह किसी और ठेकेदार को पेटी पर काम दे देता है। कई बार तो पेटी ठेकेदार भी किसी स्थानीय व्यक्ति को कम दे देता है और निश्चिंत हो जाता है। इसके बाद ना विभाग को इन कार्यों की गुणवत्ता देखने की चिंता रहती है और ना मुख्य ठेकेदार को। जमीन पर ना काम पूरा होता है और ना ही उसमें कोई गुणवत्ता होती है।

इसके बावजूद कागज पर सब ओके दिखाकर भुगतान हो जाता है। इधर योजनाएं चालू होती ही नहीं हैं और ना लोगों को पानी मिल पाता है। लोक निर्माण विभाग और बिजली कंपनी के कार्यों को लेकर भी कुछ ऐसे ही मुद्दे बैठक में उठे। इसके बाद जल जीवन मिशन के कार्यों की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि ग्राम पंचायतें नल-जल योजना के पूर्णता प्रमाण पत्र तब ही दें, जब कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया हो। बैठक में पेटी-ठेकेदारों से योजना में काम नहीं कराने की बात भी कही गई।

Jal Jeevan Mission: पेटी ठेकेदारों को नहीं मिलेंगे जल जीवन मिशन के काम, गुणवत्ता और अधूरे कार्यों का मुद्दा उठने पर दिए गए निर्देश

बैठक में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, बैतूल विधायक श्री डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित समिति के सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रबी सीजन के दृष्टिगत किसानों को सिंचाईं हेतु निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सिंचाईं के सीजन में जले अथवा खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा मुस्तैदी से किया जाए। भीमपुर एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में घरेलू बिजली की भी समुचित उपलब्धता रहे।

इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के भीमपुर विकासखंड में बिजली की समस्या को सुधारने के लिए विद्युत केन्द्रों के अपग्रेडेशन का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए विभाग सतत प्रयासरत है। इस दौरान जिले में बिजली के आड़े हुए खंबों एवं झूल रहे तारों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 30 ढानों में बिजली पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।

बीमा राशि नहीं मिलने पर दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान रबी सीजन में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने, किसानों को खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि नकली बीज न बिके, यह ध्यान रखा जाए। पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान बीमा राशि का भुगतान किए जाने की भी समीक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि यदि पात्र किसानों को बीमा राशि नहीं मिल पा रही है तो दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

पीडब्ल्यूडी को मिली बैठक में यह हिदायत

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। उज्जवला गैस योजना के तहत दिए जा रहे गैस कनेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में उपयुक्त स्थानों पर बांध, जलाशय निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में सड़कों की स्थिति में सुधार लाने एवं गड्ढा भराई का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। मनरेगा एवं एनआरएलएम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति भी जानी गई।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जनप्रतिनिधियों से भागीदारी की अपेक्षा की

बैठक में कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 13 अक्टूबर से द्वितीय चरण के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे इन शिविरों में जाएं एवं पात्र हितग्राहियों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हों।

लंपी वायरस से पशुओं के बचाव पशुपालकों को जागरूक करें

कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पशुपालकों से लंपी वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करें। साथ ही पशुओं के टीकाकरण के लिए भी पशुपालकों को प्रेरित करें।

पोषण वाटिकाओं में होगा जैविक उत्पादन

बैठक में कलेक्टर श्री बैंस ने बताया कि जिले के 315 आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत के लिए राशि जारी की गई है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें तैयार पोषण वाटिकाओं में जैविक पद्धति से सब्जी एवं फल उत्पादित किए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले बच्चों को बेहतर पोषण सामग्री मिल सके। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे अपने क्षेत्र की आंगनबाडिय़ों को गोद लेकर विकसित करें। यदि कोई व्यक्ति आंगनबाड़ी के विकास के लिए दान देना चाहते हैं तो वे भी कलेक्टर कार्यालय में दान राशि दे सकते हैं।

https://www.betulupdate.com/34159/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News