Jail Prahari Bharti : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) एवं जेल प्रहरी (Jail Prahari) भर्ती हेतु लिखित परीक्षा गत दिनों आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च, 2024 को घोषित किया गया है। अब शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट (Physical Measurement and Proficiency Test) होगा।
जिला जेल अधीक्षक बैतूल योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा। यह टेस्ट जेल विभाग स्वयं लेगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 2 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट http://www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। (Jail Prahari Bharti)
सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं। (Jail Prahari Bharti)
- यह भी पढ़ें : OBC Reservation MP : हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, ओबीसी अभ्यर्थियों को मिलेगा पूरा 27% आरक्षण
उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है। जिनका शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। (Jail Prahari Bharti)
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा। जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। (Jail Prahari Bharti)
- यह भी पढ़ें : Beti Ki Himmat : बेटी ने पिता का सपना साकार करने पहले दी परीक्षा, फिर किया अंतिम संस्कार
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com