Constable recruitment in ITBP : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा कांस्टेबल के 108 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 56 कांस्टेबल (बढ़ई), 31 कांस्टेबल (मेसन) और 21 कांस्टेबल (प्लम्बर) के पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती की अधिसूचना ITBP की आधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ITBP recruitment : आवश्यक योग्यता
कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18-23 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ITBP recruitment : शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को कक्षा 10 (मैट्रिक) पास और संबंधित ट्रेड (मेसन, कारपेंटर या प्लंबर) में आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त होना चाहिए।
ITBP recruitment : चयन प्रक्रिया
कांस्टेबल भर्ती के लिए 4 चरणों की प्रक्रिया होगी। पहला चरण पीईटी / पीएसटी का होगा। इसमें शारीरिक मापदंड परीक्षण किया जाएगा। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे। तीसरा चरण ट्रेड टेस्ट का होगा। इसमें ट्रेड के अनुसार टेस्ट होंगे। चौथे और आखरी चरण में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगा।
ITBP recruitment : आवेदन शुल्क
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। वहीं एससी, एसटी, महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ITBP recruitment : ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
• यहां ‘NEW USER REGISTRATION’ पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण करें।
• क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन करें।
आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।
• फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ITBP recruitment : अंतिम तिथि
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 तक चलेगी।
ITBP recruitment : वेतन
आईटीबीपी में कांस्टेबल पद पर चयन के बाद 21700 से 69100 का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।