Upcoming IPO: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आजकल आईपीओ का ट्रेंड चल रहा है। कई कपंनियाें ने लिस्टिंग के दिन और उसके एक हफ्ते में ही पैसा दोगुना किया है। हाल ही में हर्षा इंजीनियरिंग के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग हुई है और लिस्टिंग के दिन ही निवेशक को बंपर फायदा हुआ है। यदि आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है, तो दो कपंनियां मार्केट में अपना आईपीओ लाने वाली है।एक्सपर्ट इसमें कमाई होने का अच्छा मौका बता रहे है। आईए जानते है विस्तार से…
क्या होता है आईपीओ | What Is IPO
आईपीओ को मतलब होता है (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) यानी कि जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में नई-नई लिस्ट होती है, तो वह अपना आईपीओ पेश करती है। आईपीओ लाने के पीछे कम्पनियों के अपने-अपने कारण है। कुछ कम्पनियां अच्छी वैल्यूएशन के लिए उठते मार्केट में आईपीओ लाती है तो कुछ कम्पनियां अपना बिजनेस एक्सपैंड करने के लिए रूपए जुटाने आईपीओ लेकर आती है।
ये 2 कंपनियां लेकर आएंगी आईपीओ |
आपको बता दें पिछले 2 सालों में आईपीओ ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है। इस हफ्ते आइसोलेशन एनर्जी और कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम ये 2 कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) पेश करेंगी, जिसमें निवेशक पैसा लगाकर मोटा फायदा कमा कर सकते हैं।
1. Isolation Energy IPO
आइसोलेशन एनर्जी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 26 सितंबर को ओपन गया है निवेशक इस आईपीओ में 29 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने करीब 22.16 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी की ओर से फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा। इसमें कंपनी करीब 61,56,000 इक्विटी शेयर ऑफर करेगी।
कितना है प्राइस बैंड?
आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो वह ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। इसके अलावा अगर लीड मैनेजर्स की बात करें तो वह होलानी कंसल्टेंट्स है. कंपनी ने बताया कि शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर ही की जाएगी।
2. Concord Control Systems IPO
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स भी आईपीओ लेकर आने वाली है। कंपनी का आईपीओ 27 सितंबर को ओपन होगा और निवेशक 29 सितंबर तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। कंपनी का आईपीओ के जरिए करीब 8.32 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है।
कितना तय हुआ प्राइस बैंड
इसके अलावा अगर प्राइस बैंड की बात की जाए तो वह 53 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में कंपनी 15,12,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी। एचईएम सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) है। इस इश्यू के जरिए मिली हुई पूंजी का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
News Source: Zeenews.india