irony : महिला को सांप ने डंसा, झाड़ फूंक कराने के बजाय सीधा अस्पताल ले गया पति, फिर भी चली गई जान, नहीं था इंजेक्शन

  • श्याम यादव, नांदा (भीमपुर)
    सर्पदंश के मामलों में होने वाली मौतों पर अक्सर यही कहा जाता है कि परिवार के लोग झाड़ फूंक करवाते रह गए। यदि सीधे अस्पताल ले आते तो जान बच जाती। दूसरी ओर बैतूल जिले के भीमपुर इलाके में तत्काल अस्पताल ले जाने पर भी जान नहीं बच पा रही है। इसकी वजह यह है यहां पर यह इतने जरूरी और जीवन रक्षक इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हैं। इसी के चलते कल एक महिला की जान चली गई।

    Tragic: कपड़े धो रही थी मां, पास में रखी बाल्टी के पानी में डूब गया मासूम चली गई जान; इधर सरोवर में डूब रहे किशोर को गोताखोर ने बचाया

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नांदा की निवासी सुल्लो बाई पत्नी सालकराम पांसे (56) को घर में सांप ने कांट लिया था। पति उसे तत्काल भीमपुर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं मिला। पति सालकराम ने बताया कि अगर इंजेक्शन मिल जाता तो मेरी पत्नी की मौत नहीं होती।

    Health : विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के तीन लोग पड़े बीमार, महिला की मौत; गर्मी में खानपान का ध्यान रखना जरूरी

    भीमपुर जनपद मुख्यालय है, लेकिन यहां की स्थिति भी ऐसी है। घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर, संतू सूर्यवंशी एवं डॉ. पांसे भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं सांसद से अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।

    भीषण हादसा : पुलिया से टकराकर नाले में घुसी कार, जलकर हुई खाक, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment