IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी लाया कमाल का पैकेज! Flight टिकट के साथ पूरे 6 दिन का कश्‍मीर का करें टूर, खाना-रहना भी फ्री

IRCTC Tour Package लाया कमाल का पैकेज! Flight टिकट के साथ पूरे 6 दिन का कश्‍मीर का करें टूर, खाना-रहना भी फ्री

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) कश्‍मीर का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। धरती की जन्‍नत या स्‍वर्ग कहे जाने वाले ‘कश्मीर’ (Kashmir Tourism) की सुंदर वादियों में घूमने का मजा आप इस एक टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) में ले सकते है। इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट से लेकर रहना खाना भी आईआरसीटीसी की तरफ से ही किया जाता है। बता दें कि IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज के तहत आपको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस पैकेज को खरीदने के बाद आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

IRCTC Kashmir Tour Package पैकेज में क्‍या है… 

आईआरसीटीसी ने कश्मीर के इस टूर पैकेज का नाम KASHMIR – HEAVEN ON EARTH EX BHUBANESWAR रखा गया है। इस पैकेज में आपके लिए किफायती टूर पैकेज के साथ गुलमर्ग के सुंदर घास के मैदान, सोनमर्ग के मंत्रमुग्ध कर देने वाले ग्लेशियर और पहलगाम की लुभावनी घाटी के साथ श्रीनगर की सुंदरता के भ्रमण का अवसर दे रहा है। आईआरसीटीसी का कश्मीर एयर टूर पैकेज 5 रात, 6 दिन का पैकेज यात्रियों को भुवनेश्वर से श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमार्ग-श्रीनगर ले जाएगा।

IRCTC Tour Package लाया कमाल का पैकेज! Flight टिकट के साथ पूरे 6 दिन का कश्‍मीर का करें टूर, खाना-रहना भी फ्री

आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

पैकेज की जानकारी Package Details:

Package NameJewels of Kashmir Ex Chandigarh
Destinations coveredSrinagar, Sonamarg, Pahalgam,Gulmarg
Traveling ModeFlight
ClassComfort
Tour Date25.02.2023

ऐसा है पैकेज 

Package Cost Per Person in INR
ClassSingle Occupancy Per PersonDouble Occupancy
Per Person
Triple Occupancy Per PersonChild With Bed (5-11Yrs)Child Without Bed (5-11Yrs)Child Without Bed (2-4Yrs)
ComfortRs.40,345/-Rs.27,155/-Rs.26,470/-Rs.25,095/-Rs.20,815/-Rs.13,500/-

IRCTC Tour Package लाया कमाल का पैकेज! Flight टिकट के साथ पूरे 6 दिन का कश्‍मीर का करें टूर, खाना-रहना भी फ्री

IRCTC Kashmir Tour Package: कितना होगा किराया?

पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,470 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,155 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 40,345 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,095 रुपये चार्ज है। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 20,815 रुपये खर्च आएगा जबकि 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,500 रुपये खर्च आएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News