IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) कश्मीर का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। धरती की जन्नत या स्वर्ग कहे जाने वाले ‘कश्मीर’ (Kashmir Tourism) की सुंदर वादियों में घूमने का मजा आप इस एक टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) में ले सकते है। इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट से लेकर रहना खाना भी आईआरसीटीसी की तरफ से ही किया जाता है। बता दें कि IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज के तहत आपको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस पैकेज को खरीदने के बाद आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
IRCTC Kashmir Tour Package पैकेज में क्या है…
आईआरसीटीसी ने कश्मीर के इस टूर पैकेज का नाम KASHMIR – HEAVEN ON EARTH EX BHUBANESWAR रखा गया है। इस पैकेज में आपके लिए किफायती टूर पैकेज के साथ गुलमर्ग के सुंदर घास के मैदान, सोनमर्ग के मंत्रमुग्ध कर देने वाले ग्लेशियर और पहलगाम की लुभावनी घाटी के साथ श्रीनगर की सुंदरता के भ्रमण का अवसर दे रहा है। आईआरसीटीसी का कश्मीर एयर टूर पैकेज 5 रात, 6 दिन का पैकेज यात्रियों को भुवनेश्वर से श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमार्ग-श्रीनगर ले जाएगा।
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।
- Also Read: Nora Fatehi FIFA WC 2022: फैंस से भरे स्टेडियम में नोरा फतेही ने किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
पैकेज की जानकारी Package Details:
Package Name | Jewels of Kashmir Ex Chandigarh |
Destinations covered | Srinagar, Sonamarg, Pahalgam,Gulmarg |
Traveling Mode | Flight |
Class | Comfort |
Tour Date | 25.02.2023 |
ऐसा है पैकेज
Package Cost Per Person in INR | ||||||
Class | Single Occupancy Per Person | Double Occupancy Per Person | Triple Occupancy Per Person | Child With Bed (5-11Yrs) | Child Without Bed (5-11Yrs) | Child Without Bed (2-4Yrs) |
Comfort | Rs.40,345/- | Rs.27,155/- | Rs.26,470/- | Rs.25,095/- | Rs.20,815/- | Rs.13,500/- |
IRCTC Kashmir Tour Package: कितना होगा किराया?
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,470 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,155 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 40,345 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,095 रुपये चार्ज है। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 20,815 रुपये खर्च आएगा जबकि 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,500 रुपये खर्च आएगा।