IRCTC Tour Package: बेहद कम कीमत में धरती के स्‍वर्ग की सैर कराएगा आईआरसीटीसी, हवाई सफर, खाने-पीने से लेकर होगी सारी व्‍यवस्‍था

IRCTC Tour Package: बेहद कम कीमत में धरती के स्‍वर्ग की सैर कराएगा आईआरसीटीसी, हवाई सफर, खाने-पीने से लेकर होगी सारी व्‍यवस्‍था
IRCTC Tour Package: बेहद कम कीमत में धरती के स्‍वर्ग की सैर कराएगा आईआरसीटीसी, हवाई सफर, खाने-पीने से लेकर होगी सारी व्‍यवस्‍था

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आए दिन देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इस बार भी कम कीमत में आईआरसीटीसी धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले ‘कश्मीर’ (Kashmir Tourism) की सुंदर वादियों में घूमने के लिए एक टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत लोग हवाई यात्रा के जरिए कश्मीर में भ्रमण कर सकेंगे।  बता दें कि IRCTC के इस कश्मीर टूर पैकेज के तहत आपको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसमें रहना-खाना, ब्रेकफास्ट और डिनर का खाना, होटल स्टे, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि शामिल हैं। एक बार इस टूर पैकेज को खरीदने के बाद आपकी ट्रेवस से जुड़ी कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

Kashmir Tour Packages from Pune – 10 Days [Ghar Se Ghar Tak] – Sun Tourism  Pune – All Inclusive Trips from Pune | Bargain Holidays | Best Travel  Holiday Deals from Pune |

IRCTC Kashmir Tour Package पैकेज में क्‍या है… 

आईआरसीटीसी ने कश्मीर के इस टूर पैकेज का नाम KASHMIR – HEAVEN ON EARTH EX BHUBANESWAR रखा गया है। इस पैकेज में आपके लिए किफायती टूर पैकेज के साथ गुलमर्ग के सुंदर घास के मैदान, सोनमर्ग के मंत्रमुग्ध कर देने वाले ग्लेशियर और पहलगाम की लुभावनी घाटी के साथ श्रीनगर की सुंदरता के भ्रमण का अवसर दे रहा है। आईआरसीटीसी का कश्मीर एयर टूर पैकेज 5 रात, 6 दिन का पैकेज यात्रियों को भुवनेश्वर से श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमार्ग-श्रीनगर ले जाएगा।

IRCTC के इस हवाई पैकेज की बात करें तो इसमें हवाई टिकट (भुवनेश्वर-श्रीनगर-भुवनेश्वर) तक का शामिल हैं। इसके साथ ही हाउसबोट में 1 रात ठहरने के साथ होटल आवास, नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। पैकेज के अनुसार, वाहन द्वारा परिवहन (कोच के आधार पर सीट) और यात्रा बीमा भी दिया जा रहा है।

IRCTC के अनुसार यह हवाई सफर के लिए 32170 न्‍यूनतम किराया है। इस पैकेज में शंकराचार्य मंदिर के दर्शन, मुगल गार्डन के दर्शनीय स्थल, चेशमाशाही, परिमहल, बॉटनिकल गार्डन, शालीमार गार्डन आदि जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। 5 रात और 6 दिनों के सफर के दौरान, डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ के दर्शन, शिकारा सूर्यास्त और चार-चिनार (फ्लोटिंग गार्डन) के सैर का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा, अन्‍य जगहों का भी दर्शन कराया जाएगा।

 

IRCTC Kashmir Tour Package: कितना होगा किराया?

अगर कोई व्‍यक्ति सिंगल सफर करना चाहता है तो उसे 40865 रुपये, जबकि डबल में प्रति व्‍यक्ति 32890 रुपये, तीन व्‍यक्तियों में प्रति व्‍यक्ति 32170 रुपये, चाइल्‍ड विथ बेड के लिए 29242 रुपये और बिना बेड के बच्‍चे के लिए 27390 रुपये देना होगा। अगर आप आप भी इस पैकेज में कश्‍मीर घुमना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करा सकते हैं, साथ अन्‍य जानकारी भी ले सकते हैं।

News Source: Jansatta

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News