IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour : बालाजी के दर्शन करने आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज यहां देखें स्पेशल प्लान

By
On:
IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour : बालाजी के दर्शन करने आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज यहां देखें स्पेशल प्लान
Source: Credit – Social Media

IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour : यदि आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए सस्ते दाम पर एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है, जिससे आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा सकते हैं। यह स्पेशल ट्रेन आईआरसीटीसी की तरफ से 4 अप्रैल 2023 से 21 मई 2023 तक रोज चलाई जाएगी।

​कब से होगी पैकेज की शुरुआत

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा जारी किए गए इस टूर पैकेज की अवधि तीन रातों और चार दिन की होगी। यह यात्रा 4 अप्रैल से शुरू होगी और इस तारीख से रोजाना 21 मई तक आपको ट्रेन मिलेगी। आप अपनी सुविधानुसार यात्रा की तारीख का चयन कर सकते हैं। इस खास टूर पैकेज का नाम तिरुपति बालाजी दर्शन एक्स मुंबई रखा गया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी यानी आपको तिरुपति बालाजी के लिए मुंबई ट्रेन मिलेगी।

IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour : बालाजी के दर्शन करने आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज यहां देखें स्पेशल प्लान
Source: Credit – Social Media

मुंबई, पुणे और सोलापुर से रोज मिलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन मुंबई, पुणे और सोलापुर से हर रोज श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए लेकर जाएगी। इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालु हर रोज मुंबई से ट्रेन नंबर 12163 में सफर करेंगे। यह ट्रेन हर रोज शाम 6.45 बजे मुंबई रेलवे स्टेशन से रवाना होगी

यात्रा के लिए इतना देना होगा किराया (IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour)

ट्रेन में बुकिंग के लिए दो क्लास होंगी -स्टैंडर्ड और कंफर्ट। आप जिसमें भी बुकिंग करेंगे, उसी के साथ किराए का भुगतान आपको करना पड़ेगा।

नीचे दी गई हैं डिटेल्स –

अगर आप स्टैंडर्ड में एक व्यक्ति के लिए बुक कर रहे हैं, तो आपको 9050 रुपए देंगे होंगे। दो लोगों के लिए बुकिंग की प्रति व्यक्ति कीमत आपको 7390 रुपए पड़ेगी और तीन लोगों के लिए बुकिंग कीमत 7290 रुपए है। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, तो आपका खर्च 6500 रुपए पड़ेगा। इसमें आपको बच्चे के लिए बेड की भी व्यवस्था दी जाएगी। बिना बेड से अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपका खर्च 6250 रुपए आएगा।

Source: Credit – Social Media

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग (IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour)

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News