IRCTC Ticket Booking : भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन (lifeline)कहा जाता है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पर्यटन (Tourism) और टिकट शाखा Indian Railways कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नए तरीके से टिकट बुकिंग फीचर (Ticket Booking Feature) शुरू करने की तैयारी में है।
IRCTC की अपकमिंग वॉयस-बेस्ड ई-टिकट बुकिंग फीचर (Voice-Based e-Ticket Booking Feature) ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) करने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाएगा।
इन भाषाओं में बुक कर पाएंगे टिकट?
अभी तक आपने एमेजॉन की अलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सीरी में वॉयस फीचर देखा होगा, इसी तर्ज पर IRCTC भी नया फीचर ला रही है। इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बोलकर टिकट बुक कर सकेंगे।
Ask Disha 2.0 पर मिलेंगी ये सुविधाएं(IRCTC Ticket Booking)
IRCTC का चैटबॉट Ask Disha 2.0 यात्रियों को कई सुविधाएं देता है।
Ask Disha 2.0 की मदद से आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप टेक्स्ट या वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप Ask Disha 2.0 पर अपना टिकट रद्द भी कर सकते हैं और रद्द किए गए टिकटों की रिफंड का स्टेटस भी देख सकते हैं
यहां आप अपना PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
Ask Disha 2.0 पर आप अपनी ट्रेन यात्रा के लिए बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं।
यात्री यहां अपनी यात्रा के लिए ट्रेन टिकट का प्रीव्यू, प्रिंट और शेयर भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर ट्रेन यात्रा को लेकर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप Ask Disha 2.0 से पूछ सकते हैं।