IRCTC Special Trains: धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के लिए रेलवे चलाएगा 4 विशेष ट्रेन, देखें कहां से कहां और कब चलेंगी यह रेलगाड़ियां

By
On:
IRCTC Special Trains:धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के लिए रेलवे चलाएगा 4 विशेष ट्रेन, देखें कहां से कहां और कब चलेंगी यह रेलगाड़ियां
IRCTC Special Trains:धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के लिए रेलवे चलाएगा 4 विशेष ट्रेन, देखें कहां से कहां और कब चलेंगी यह रेलगाड़ियां

IRCTC Special Trains: मध्य रेल ने नागपुर में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस 2023 के दौरान अनुयायियों की सुविधा के लिए विशेष शुल्क पर नागपुर से मुंबई और पुणे और सोलापुर से नागपुर के लिए 4 एकतरफ़ा विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें नागपुर से पुणे, मुंबई और सोलापुर से नागपुर के लिए चलाई जाएंगी।

1. नागपुर-मुंबई एलटीटी वन वे विशेष ट्रेन, 20 आईसीएफ कोच(IRCTC Special Trains)

  • कब चलेगी: 01018 वन-वे विशेष ट्रेन दिनांक 24.10.2023 (मंगलवार) को 20.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। (IRCTC Special Trains)
  • हॉल्ट: नागपुर, अजनी, सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और लोकमान्य तिलक टर्मिनस। (IRCTC Special Trains)
  • संरचना: 5 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 15 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन (कुल = 20 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

2. नागपुर-पुणे वन वे विशेष, 24 आईसीएफ कोच (IRCTC Special Trains)

  • कब चलेगी: 01030 वन-वे विशेष ट्रेन दिनांक 24.10.2023 (मंगलवार) को 23.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 17.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • हॉल्ट: नागपुर, अजनी, सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और पुणे।
  • संरचना: एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, 13 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन (कुल = 24 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

3. नागपुर-मुंबई, एलटीटी वन वे विशेष 24 आईसीएफ कोच (IRCTC Special Trains)

  • कब चलेगी: 01032 वन-वे विशेष ट्रेन दिनांक 25.10.2023 (बुधवार) को 15.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 08.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
  • हॉल्ट: नागपुर, अजनी, सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और लोकमान्य तिलक टर्मिनस।
  • संरचना: 24 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन (कुल = 24 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

4. सोलापुर-नागपुर वन वे विशेष, 24 आईसीएफ कोच (IRCTC Special Trains)

  • कब चलेगी: 01029 वन-वे सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दिनांक 24.10.2023 (मंगलवार) को 20.20 बजे सोलापुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.05 बजे नागपुर पहुंचेगी।
  • हॉल्ट: सोलापुर, कुर्दुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा और नागपुर।
  • संरचना: 24 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड के ब्रेक वैन (कुल = 24 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

कब कराई जा सकेगी बुकिंग (IRCTC Special Trains)

इन ट्रेनों के लिए आरक्षित कोचों की टिकट बुकिंग दिनांक 20.10.2023 (शुक्रवार) से आरंभ होगी। यात्रियों से रेलवे ने अनुरोध किया है कि इस पर ध्यान दें और सुविधा का लाभ उठाएं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News