IRCTC Mata Vaishno Devi Tour: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) एक खास पैकेज लेकर आया है। अब हर शुक्रवार को भक्त दर्शन के लिए यहां जा सकेंगे। यह टूर पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है। इसके लिए मात्र 12550 रुपए आईआरसीटीसी द्वारा चार्ज किया जा रहा है। आने-जाने से लेकर ठहरने और खाने तक की सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।
वैष्णो धाम के साथ होंगे शिवखोरी के भी दर्शन | IRCTC Mata Vaishno Devi Tour
IRCTC द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इस टूर में यात्रियों को मुंबई, कटरा, वैष्णो देवी और शिवखोरी ले जाया जायेगा जहाँ भक्त माता वैष्णो देवी और भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे। इस टूर का किराया 12,550/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, किराये के और भी ऑप्शन हैं, जिसे सदस्य संख्या और ट्रेवल क्लास के हिसाब से आप चुन सकते हैं।
इस जगह से शुरु होगी ट्रेन
यात्रियों को प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन से 11 बजे स्वराज एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12471) लेकर जाएगी, किराये में यात्रियों के लिए होटल, ब्रेकफास्ट और एक मील (लंच या डिनर) शामिल है, एक विशेष बात ये भी है कि इस टूर में वो शासकीय कर्मचारी भी जा सकते हैं जो LTC की सुविधा लेते हैं। यात्रियों को 3 AC और 2 AC में यात्रा कराइ जाएगी।
यहां देखेे पूरा प्लान | IRCTC Mata Vaishno Devi Tour
यदि आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शनों की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC के इस प्लान को एक बार जरुर देखिये, इसमें कन्फर्म टिकट मिलेगा, आपको सिर्फ इतना करना है कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर टूर की डिटेल देखकर अपनी सुविधानुसार तारीखों की टिकट रिजर्व करानी है।
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा पैकेज
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMR172
Enchanting journey to the holy shrine of Mata Vaishno Devi is the perfect pilgrim tour by IRCTC. Book on https://t.co/yXcihGcw8p & reconnect with yourself seeking peace.@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 23, 2022
https://www.betulupdate.com/37293/