IRCTC Mata Vaishno Devi Tour: माता वैैष्‍णो के दर्शन के लिए IRCTC लाया खास पैकेज, कम दाम में 6 दिन और 5 रात कराएगा सैर, देखें पैकेज की जानकारी

IRCTC Tour Packages: अब हर शुक्रवार जाए माता वैष्‍णो के दर्शन करने, IRCTC मात्र 12,550/- रुपये में 6 दिन और 5 रात कराएगा सैर, देखें पैकेज की जानकारी

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) एक खास पैकेज लेकर आया है। अब हर शुक्रवार को भक्त दर्शन के लिए यहां जा सकेंगे। यह टूर पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है। इसके लिए मात्र 12550 रुपए आईआरसीटीसी द्वारा चार्ज किया जा रहा है। आने-जाने से लेकर ठहरने और खाने तक की सभी व्‍यवस्‍थाएं आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

Also Read: LIVE: आज सुबह-सुबह विष्णु जी की यह वंदना सुन लेना पुरे साल धन दौलत की कमी नहीं होगी | Vishnu ji Bhajan

वैष्णो धाम के साथ होंगे शिवखोरी के भी दर्शन | IRCTC Mata Vaishno Devi Tour

IRCTC द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इस टूर में यात्रियों को मुंबई, कटरा, वैष्णो देवी और शिवखोरी ले जाया जायेगा जहाँ भक्त माता वैष्णो देवी और भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे। इस टूर का किराया 12,550/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, किराये के और भी ऑप्शन हैं, जिसे सदस्य संख्या और ट्रेवल क्लास के हिसाब से आप चुन सकते हैं।

Also Read: Dulhe Ka Video: मजाक का भी एक दायरा होता है! जयमाला में दोस्त की हरकत से नाराज दूल्हे ने जमकर कर दी धुनाई

इस जगह से शुरु होगी ट्रेन

यात्रियों को प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन से 11 बजे स्वराज एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12471) लेकर जाएगी, किराये में यात्रियों के लिए होटल, ब्रेकफास्ट और एक मील (लंच या डिनर) शामिल है, एक विशेष बात ये भी है कि इस टूर में वो शासकीय कर्मचारी भी जा सकते हैं जो LTC की सुविधा लेते हैं। यात्रियों को 3 AC और 2 AC में यात्रा कराइ जाएगी।

Also Read: Upcoming Cars in India: बोलेरो, फॉर्च्‍यूनर से लेकर ये कई कार आ रही नए अवतार में, होंगे कई एडवांस फीचर्स, नए साल पर हो रही लांच

यहां देखेे पूरा प्‍लान  | IRCTC Mata Vaishno Devi Tour

यदि आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शनों की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC के इस प्लान को एक बार जरुर देखिये, इसमें कन्फर्म टिकट मिलेगा, आपको सिर्फ इतना करना है कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर टूर की डिटेल देखकर अपनी सुविधानुसार तारीखों की टिकट रिजर्व करानी है।

Also Read: MP Forest Guard Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी! MP में वन विभाग ने निकलेगी 1700 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी, देखें किस जिले में कितने पदों पर होना है भर्ती

इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा पैकेज 

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMR172

 

 

https://www.betulupdate.com/37293/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News