IRCTC Divya Darshan Yatra tour package: भारत में भगवान के स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी द्वारा नए-नए प्लान की पेशकश की जाती है। इस बार IRCTC ने टूरिस्टों के लिए दिव्य दर्शन ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के अंतर्गत मामूली खर्चे में 9 दिनों तक यात्रा का आनंद श्रद्धालु ले सकते हैं। इस पैकेज में यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगी। चलिए जानते हैं इस पैकेज के में आपको क्या-क्या मिलेगा और आपको घुमने के लिए कहां ले जाया जाएगा।
पूरे 9 दिन का है टूर पैकेज – IRCTC Divya Darshan Yatra tour package
IRCTC का यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 मई से होगी। इस टूर पैकेज का नाम दिव्य दर्शन यात्रा विद ज्योतिर्लिंग है। टूर पैकेज में टूरिस्ट तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, त्रिची और तंजावुर डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे। इस टूर पैकेज में कुल सीटें 716 हैं। जिनमें एसएल सीटें 460, 3एसी सीटें 206 और 2 एसी सीटें 50 हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया – IRCTC Divya Darshan Yatra tour package
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप इकॉनमी क्लास में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 14250 रुपये देना होगा। स्टैंडर्ड कैटिगिरी में प्रति व्यक्ति किराया 21900 रुपये है। कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति किराया 28450 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चों का किराया इकॉनमी क्लास में 13250 रुपये है। स्टैंडर्ड कैटिगिरी में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 20700 रुपये है।
- Also Read : Priyanka Vadra In Morena: मुरैना में संबोधन के दौरान प्रियंका वाड्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना
कंफर्ट क्लास में बच्चों का किराया 27010 रुपये है। टूरिस्ट इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं। आईआरसीटीसी के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है।
- Also Read : Sanp Ka Video : बाप रें इतना बड़ा कोबरा! सीवर पाइप में घुसा था सांप, लंबाई देख माथा पकड़ लेंगे आप
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇