iQoo Z9x 5G : अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की इच्छा जता रहे हैं या फिर आपको तगड़ी बैटरी वाला फोन चाहिए तो आपके लिए iQoo एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहीं हैं। जिसका नाम iQoo Z9x 5G हैं, जिसकी हाल ही में लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन 16 मई को भारत में लॉन्च होगा। इसके लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने कुछ फीचर्स को कंफर्म कर दिया हैं। वहीं आपको यह बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके फीचर्स, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल प्रदान करते हैं।
- यह भी पढ़ें: Gold Is Real or Fake: सोना खरीदने जा रहे हैं, ठहरिये… 2 मिनट में ऐसे पता करें कहीं नकली तो नहीं!
iQoo Z9x 5G की कीमत और इसकी उपलब्धता
यह फोन 16 मई को भारत में पेश होने वाला है। वहीं, कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव का लिंक शेयर किया है। इस फोन को खरीदारी के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 20 हजार रुपए के आसपास पेश किया जा सकता है। बाकी इसके लॉन्चिंग के बाद ही इसके असल कीमत के बारे में पता चल पाएगा।
- यह भी पढ़ें: PM Kisan 17th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा, भूलकर भी न करें ये गलतियां
iQoo Z9x 5G Specifications Detail
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले साथ दी जा रही है।
- जो रिफ्रेश रेट 120Hz सपोर्ट के साथ आएगा।
- वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits की मिलेगी।
- प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर मिलेगा।
- इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा साथ मिलेगा।
- वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।
- इसके अलावा, ये डिवाइस 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आएगा।
- वहीं ये हैंडसेट Android 14 पर रन करेगा।
- इसके अलावा, पावर के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇