IPS Success Story: देश में कई आईपीएस अफसरों के बहादुरी के किस्से काफी मशहूर हैं। इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के दमदार ऑफिसर्स हमेशा अपनी डेयरिंग के लिए चर्चा में रहते हैं। आज इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं महिला IPS अफसर मेरिन जोसेफ की जिनकी बहादुरी के बारे में जान कर आप भी दंग रह जाएंगे। IPS मेरिन जोसेफ की गिनती देश की सबसे खूबसूरत और हिम्मती महिला ऑफिसर्स में की जाती है। इनकी सक्सेस स्टोरी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है। (IPS Merin Joseph Success Story)
आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल की रहने वाली हैं। (IPS Merin Joseph Biography) उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी। उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है। मेरिन जोसेफ रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच लाई थीं। उसके बाद से वे चर्चा में आ गई थीं। जानिए IPS मेरिन जोसेफ की सक्सेस स्टोरी के बारे में….
बचपन से ही अफसर बनना चाहती थी
मेरिन जोसेफ शुरू से ही सिविल सर्विस (Civil Service) से काफी प्रभावित थीं। वे पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उनके घर पर भी पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहता था। वे बचपन से ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई थी। प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी।
- Also Read : Agniveer Recruitment: अग्निवीर आर्मी की भर्ती में हुआ सबसे बड़ा बदलाव, अब इस तरह होगा सिलेक्शन
पहले प्रयास में आई थी 188वीं रैंक
मेरिन जोसेफ ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग ली थी। मेरिन ने यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की थी। (IPS Merin Joseph Rank) उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी। उन्हें IAS, IPS, IFS और IRS सर्विस के ऑप्शन दिए गए थे। इसमें उन्होंने IPS को वरीयता दी थी। उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी।
- Also Read : India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग में निकली 40889 पदों पर बंपर नौकरियां, 10वीं पास आज से करें आवेदन
सऊदी जाकर पकड़ा था रेप का आरोपी
केरल के कोल्लम जिले में पुलिस कमिश्नर मेरिन जोसफ और उनकी टीम सऊदी अरब पहुंच गए और एक बच्ची के रेपिस्ट को वहां से ले आए। ये पहली बार हुआ था जब इस तरह से सऊदी से किसी अपराधी को भारत वापस लाया गया था। बताया जाता है कि मेरिन जोसफ जब रियाद पहुंची तब उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उन्हें ये कैसे करना है पर उन्हें ये जरूर पता था कि अपराधी सुनील कुमार भड्रान को लेकर वापस भारत आना है।
सुनील कुमार पर 13 साल की एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप था और वो दो साल से फरार था। वो सऊदी में टाइल वर्कर के तौर पर काम करता था। 2017 में जब वो छुट्टी मनाने केरल आया था तो उसने अपने दोस्त की भतीजी के साथ तीन महीने तक यौन शोषण किया था। फरार रेप आरोपी को भारत लाने वाली आईपीएस मेरिन जोसेफ की काफी चर्चा हुई थी।
कोल्लम में ड्यूटी संभालने के बाद मेरिन जोसेफ जब पेंडिंग केसों की फाइल देख रही थीं तब उनकी नजर इस केस पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के जरिए इस केस के आरोपी को पकड़ लाया।