IPS Success Story: ये है देश की सबसे दबंग IPS महिला अधिकारी, जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से खींचकर भारत ले आई थीं

IPS Success Story: ये है देश की सबसे दबंग IPS महिला अधिकारी, जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से खींचकर भारत ले आई थीं

IPS Success Story: देश में कई आईपीएस अफसरों के बहादुरी के किस्से काफी मशहूर हैं। इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के दमदार ऑफिसर्स हमेशा अपनी डेयरिंग के लिए चर्चा में रहते हैं। आज इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं महिला IPS अफसर मेरिन जोसेफ की जिनकी बहादुरी के बारे में जान कर आप भी दंग रह जाएंगे। IPS मेरिन जोसेफ की गिनती देश की सबसे खूबसूरत और हिम्मती महिला ऑफिसर्स में की जाती है। इनकी सक्सेस स्टोरी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है। (IPS Merin Joseph Success Story)

आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल की रहने वाली हैं। (IPS Merin Joseph Biography) उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी। उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है। मेरिन जोसेफ रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच लाई थीं। उसके बाद से वे चर्चा में आ गई थीं। जानिए IPS मेरिन जोसेफ की सक्सेस स्टोरी के बारे में….

IPS Success Story: ये है देश की सबसे दबंग IPS महिला अधिकारी, जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से खींचकर भारत ले आई थीं

बचपन से ही अफसर बनना चाहती थी

मेरिन जोसेफ शुरू से ही सिविल सर्विस (Civil Service) से काफी प्रभावित थीं। वे पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उनके घर पर भी पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहता था। वे बचपन से ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई थी। प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी।

पहले प्रयास में आई थी 188वीं रैंक

मेरिन जोसेफ ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग ली थी। मेरिन ने यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की थी। (IPS Merin Joseph Rank) उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी। उन्हें IAS, IPS, IFS और IRS सर्विस के ऑप्शन दिए गए थे। इसमें उन्होंने IPS को वरीयता दी थी। उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी।

IPS Success Story: ये है देश की सबसे दबंग IPS महिला अधिकारी, जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से खींचकर भारत ले आई थीं

सऊदी जाकर पकड़ा था रेप का आरोपी

केरल के कोल्लम जिले में पुलिस कमिश्नर मेरिन जोसफ और उनकी टीम सऊदी अरब पहुंच गए और एक बच्ची के रेपिस्ट को वहां से ले आए। ये पहली बार हुआ था जब इस तरह से सऊदी से किसी अपराधी को भारत वापस लाया गया था। बताया जाता है कि मेरिन जोसफ जब रियाद पहुंची तब उन्हें शायद ये नहीं पता था कि उन्हें ये कैसे करना है पर उन्हें ये जरूर पता था कि अपराधी सुनील कुमार भड्रान को लेकर वापस भारत आना है।

सुनील कुमार पर 13 साल की एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप था और वो दो साल से फरार था। वो सऊदी में टाइल वर्कर के तौर पर काम करता था। 2017 में जब वो छुट्टी मनाने केरल आया था तो उसने अपने दोस्त की भतीजी के साथ तीन महीने तक यौन शोषण किया था। फरार रेप आरोपी को भारत लाने वाली आईपीएस मेरिन जोसेफ की काफी चर्चा हुई थी।

कोल्लम में ड्यूटी संभालने के बाद मेरिन जोसेफ जब पेंडिंग केसों की फाइल देख रही थीं तब उनकी नजर इस केस पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के जरिए इस केस के आरोपी को पकड़ लाया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News