IPS Simala Prasad: बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध देखकर हर को दीवाना हो जाता है। एक ऐसी ही आईपीएस अधिकारी है जो खुद को फिल्मी दुनिया से दूर नहीं रख पाई। ये कोई और नहीं बल्कि आईपीएस सिमाला प्रसाद है जो भोपाल की रहने वाली है। आईपीएस सिमाला प्रसाद जो रियल लाइफ में सुपरकॉप है वो सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द नर्मदा स्टोरी’ में एमपी कैडर की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है।
फिल्म में सुपरकॉप बनेंगी ये IPS अधिकारी
वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें स्टार्स सुपरकॉप के किरदार में नजर आ चुके हैं। लेकिन अब एक असली सुपरकॉप फिल्मी दुनिया में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ रही हैं।
- यह भी पढ़ें: Dulhe Ka Viral Video: शादी में बारातियों ने खोया आपा, बाइक समेत दू्ल्हे को कंधे पर उठाकर कर डाला तूफानी डांस
फिल्म में सुपरकॉप बनेंगी ये IPS अधिकारी
वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें स्टार्स सुपरकॉप के किरदार में नजर आ चुके हैं। लेकिन अब एक असली सुपरकॉप फिल्मी दुनिया में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ रही हैं। इस फिल्म में सिमाला प्रसाद जांच अधिकारी की भूमिका निभा में दिखेंगी। मध्य प्रदेश में शूट हुई इस फिल्म का निर्देशन जैगम इमाम ने किया है जिन्होंने ‘अलिफ़’ और ‘नक्कश’ जैसी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्में बनाई हैं।
फिल्म के निर्माताओं के अनुसार,’द नर्मदा स्टोरी’ बॉलीवुड की लार्जर दैन-लाइफ मसाला फिल्मों के चलन को उलटते हुए, पुलिस बल के वास्तविक अनुभवों पर आधारित एक मनोरंजक सस्पेंस थ्रिलर का वादा करती है। ऐसे में फिल्म में रियल सुपरकाॅप को देखने के लिए फैंस खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
- यह भी पढ़ें: Majedar Jokes : पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे, एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी…
इन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम (IPS Simala Prasad)
हालांकि आपको बता दें कि सिमाला प्रसाद की ये कोई पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी वह जैगम इमाम की फिल्म ‘अलिफ़’ में शम्मी का किरदार निभा चुकी हैं। जिसे 2016 के क्वींसलैंड के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था और बाद में 2017 में रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई जैगम इमाम की फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया है। जिसमें उनकी एक्टिंग से लोकर उनकी खूबसूरती तक पर फैंस फिदा हो गए थे।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion IQ Test: इन तस्वीरों में ढूंढ पाएंगे 5 अंतर, 10 सेकंड में तो कहलाएंगे सुपर जीनियस
पहले अटेम्प्ट में ही बन गई आईपीएस
झीलों की नगरी भोपाल में जन्मीं आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (simala prasad) बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी और डांस और एक्टिंग का भी काफी शौक रखती थीं। सिमाला (simala prasad) की पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्कूल में हुई। उन्होंने ‘स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस’ से बीकॉम किया। जिसके बाद उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी कर लिया।
सिमाला प्रसाद (simala prasad) ऐसी शख्सियत हैं, जो यूपीएससी एग्जाम में कड़ी मेहनत करती है और पहले ही अटेम्प्ट में आईपीएस अधिकारी बन जाती है। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बचपन से एक्टिंग का सपना अपने दिल में संजोय इस महिला (simala prasad) को बॉलीवुड में एक्टिंग का मौका मिलता है और वह यहां भी अपने टेलेंट का जलवा दिखाती हैं।
- यह भी पढ़ें: Today GK Question : राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं!
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇