IPS Siddharth Chowdhary : आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने संभाला एसपी का पदभार, बोले- मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर करेंगे कार्य

By
On:

IPS Siddharth Chowdhary : आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने संभाला एसपी का पदभार, बोले- मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर करेंगे कार्य

IPS Siddharth Chowdhary: (बैतूल) नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी (IPS Siddharth Chowdhary) ने शनिवार सुबह अपना पदभार संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय (Betul SP Office) का निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी नीरज सोनी एवं एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने उन्हें कार्यालय का निरीक्षण करवाया। दोपहर बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की और सुझाव भी मांगे।

एसपी श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनकी कोई विशेष प्राथमिकता नहीं है बल्कि पुलिस के जो मूल कार्य हैं, उन पर ही उनका फोकस रहेगा। मसलन, जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, अपराध ना हो और हो जाए तो तत्परता से उसका निकाल हो, आरोपी गिरफ्तार हो जाए, महिलाओं और बालिकाओं पर अपराध ना हो, कम्युनिटी पुलिसिंग आदि। इनके अलावा आजकल साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है।

उनकी कोशिश रहेगी कि इस पर भी अंकुश लग सके। एसपी श्री चौधरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव शांति के साथ कराना एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि वे सभी थानों के क्राइम रिकॉर्ड की समीक्षा करेंगे और हर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अलग-अलग रणनीति बनाएंगे। वह इसलिए कि हर थाना क्षेत्र के अपराधों की प्रवृत्ति अलग-अलग होती है।

IPS Siddharth Chowdhary : आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने संभाला एसपी का पदभार, बोले- मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर करेंगे कार्य

एसपी श्री चौधरी ने कहा कि मीडिया की पहुंच समाज के हर वर्ग तक होती है। लगातार संपर्क और विश्वसनीयता से मीडिया के पास सूचनाएं भी अधिक होती है। इससे पुलिस को भी काफी मदद मिलती है। उनकी कोशिश रहेगी कि पुलिस, मीडिया के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें। उन्होंने पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं की जानकारी भी ली। इस दौरान बताई गई समस्याओं और कमियों का सुधार करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। चर्चा के दौरान एडिशन एसपी नीरज सोनी भी मौजूद थे।

नए एसपी श्री चौधरी का परिचय

एसपी श्री चौधरी राज्य प्रशासनिक सेवा 1995 में चयनित होकर डीएसपी पद पर पदस्थ हुए। वे अभी तक 27 साल की सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान कई उपलब्धियां भी उन्होंने हासिल की। उनकी पहली पदस्थापना 14 वीं बटालियन ग्वालियर में हुई। इसके बाद सीएसपी मुरैना, इंदौर, जबलपुर के रूप में सेवाएं दी। प्रमोशन के बाद वे एडिशनल एसपी भिंड बनाए गए। वहीं 2020 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ।

दो खूंखार डकैतों का किया एनकाउंटर

श्री चौधरी ने चंबल क्षेत्र में डकैतों को समाप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया। वर्ष 2012 में उन्होंने दो खूंखार डकैतों का एनकाउंटर किया था। इस कार्य को लेकर उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा गया। उनके बेहतर कार्यकाल के दौरान 2020 में उन्हें सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। श्री चौधरी बतौर एसपी लोकायुक्त भोपाल और उज्जैन में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उनकी पदस्थापना विशेष शाखा में हुई और वे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के ओएसडी भी बने। उनकी सेवाएं सागर पीटीएस, एआईजी प्रशासन पीएचक्यू के रूप में भी रही। श्री चौधरी मंदसौर एसपी बने और इसके बाद उन्हें खरगौन एसपी की भी जिम्मेदारी मिली।

खरगौन में लगी थी पैर में गोली

खरगौन में हुए दंगे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे श्री चौधरी के पैर में गोली भी लगी थी। खरगौन के बाद सीआईडी में एआईजी के पद पर भी पदस्थ रहे। अब वे बैतूल एसपी के रूप में सेवाएं देंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News