IPL 2024 Tilak Varma VIDEO : 6,6,6,6,6,6 SRH के तिलक वर्मा ने की छक्कों की बारिश, वीडियो देख खूब करेंगे तारीफ

By
On:

IPL 2024 Tilak Varma VIDEO : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ मुकाबला ऐतिहासिक रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में वह करके दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। हैदराबाद ने आराम से 31 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। आईपीएल की इतिहास में पहली बार दोनों तरफ से किसी मैच में 38 छक्के लगे।

277 रन का लक्ष्य दिया

इस मैच में हैदराबाद आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 277 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई इंडियन हैदराबाद से हार के बाद लगातार दूसरी बार आईपीएल में हारी है। इसके कारण अब नए कप्तान हार्दिक पांड्या पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस मैच हार गई, लेकिन उनके युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने सबका जीत लिया। तिलक वर्मा ने 188.2 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए

मझदार में फंसी मुंबई इंडियंस की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए।

यहां देखें वीडियो…

इस बीच छक्के मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट किया गया, जहां फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। आपने यह वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, जिसमें तिलक वर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक छक्के लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं, जहां क्रिकेट फैंस कमेंट कर हौसला अफजाई करते नहीं थक रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment