iPhone 16 Series: इस iPhone में मिलेगा Underwater Mode, अब 40 मीटर गहरे पानी में भी खींच सकेंगे Photos

By
On:
iPhone 16 Series: इस iPhone में मिलेगा Underwater Mode, अब 40 मीटर गहरे पानी में भी खींच सकेंगे Photos
iPhone 16 Series: इस iPhone में मिलेगा Underwater Mode, अब 40 मीटर गहरे पानी में भी खींच सकेंगे Photos

iPhone 16 Series: हर एक स्‍मार्टफोन चलाने वाला यूजर आईफोन इस्‍तेमाल करना चाहते है क्‍योंकि Apple के स्‍मार्टफोन्‍स में काफी ज्‍यादा प्रीमियम बिल्‍ड क्‍वालिटी और फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स देखने को मिलते है। Apple के शानदार फीचर्स ही उसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अलग करते हैं। ऐपल ने हाल ही में iPhone 15 Series को लॉन्च किया गया था। अब iPhone 15 की लॉन्चिंग के बाद से ही iPhone 16 को लेकर चर्चा चल रही है।

दरअसल, Apple ने एक नया पेटेंट फाइल किया है, जिसके बाद iPhone को नया फीचर मिल सकता है। इस फीचर का नाम Underwater Mode बताया है। Apple की तरफ से पेटेंट के लिए 78 पेज की एक फाइल दी है। यह फाइल यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में दी है। इसमें स्पेशल iPhone इंटरफेस डिजाइन को दिखाया है, जो पानी के अंदर इस्तेमाल करने का फीचर दे सकता है। हालांकि मौजूदा iOS सॉफ्टवेयर में ऐसा कोई फीचर नहीं है, जो iPhone के गीले होने के बाद उसे चलाने में मदद कर सके।

इस iPhone में मिलेगा Underwater Mode (iPhone 16 Series)

Underwater Mode नाम से ही पता चलता है कि यह फोन पानी में भी काम करेगा। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आईफोन तो पहले से ही IP रेटिंग के साथ आता है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है तो बता दें कि Underwater Mode इससे काफी अलग है। IP रेटिंग आईफोन को फिजकली वॉटरप्रूफ बनाता है लेकिन वहीं Underwater Mode वर्किंग फंक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

पानी के अंदर चलता है ये आईफोन (iPhone 16 Series)

Apple Watch Ultra में पहले से ही बेहतर वॉटर रेसिस्टेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस वॉच को पहनकर 40 मीटर की गहराई तक स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। हाल ही में कई दूसरे ब्रांड ने बेहतर वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ अपने फोन को लॉन्च किया है, जिसमें Redmi Note 13 Pro और OnePlus 12 के नाम भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि United States Patent and Trademark Office पर एक पेटेंट देखने को मिला है। इस पैटेंट में आईफोन इंटरफेस के साथ Underwater Mode इस्तेमाल किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अब आईफोन को इस फीचर के साथ ला सकती है।

फिजिकल बटन पर मिलेंगे नए फीचर (iPhone 16 Series)

उदाहरण के रूप में समझें तो कैमरा ऐप जूम के लिए वॉल्यूम रॉकर का इस्तेमाल कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर iPhone 16 में देखने को मिल सकता है। इसमें न्यू कैप्चर बटन नजर आ सकता है। बताते चलें कि अंडरवाटर मोड को साल 2022 में फाइल किया था, जिसका मकसद iPhone के यूज को बेहतर बनाना था। इसमें खासकर पानी के अंदर कैमरे का इस्तेमाल करना है।

आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज में ग्राहकों को फोटो वीडियो कैप्चर करने के लिए एक डेडीकेटेड कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News