Intresting GK Questions: तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम-राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का नाम, बताओं?

By
On:
Intresting GK Questions: तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम-राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का नाम, बताओं?
Source: Credit – Social Media

Intresting GK Questions: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।

आज का सवाल (Intresting GK Questions) : तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम-राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का नाम, बताओं?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

Also Read: Net Blouse Design: मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करें ये नेट फैब्रिक की लेटेस्‍ट ब्‍लाउज डिजाइन

  • प्रश्न – हाल ही में किसने अपना पहला ‘इतालवी सीरी A खिताब’ जीता है ?

उत्तर – नेपाल।

  • प्रश्न – किस देश ने हाल ही में अपना खुद का ChatGPT गीगाचैट लांच किया है ?

उत्तर – रूस।

Also Read: Sudan Operation Airlift: शौर्य की एक और गाथा, वायुसेना के सी-17 विमान ने 24 घंटे की नॉन स्टॉप उड़ान भर कर निकाल लाए सूडान से 192 लोग

  • प्रश्न – किसे 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मानद पाल्मे डी’ ओर से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – माइकल डगलस।

  • प्रश्न – हाल ही में ‘Wakefit’ के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – आयुष्मान खुराना

Also Read: Engineer Desi Jugad Video : शर्ट से बना दिया पंखा, गर्मी से बचने लड़के ने लगाया इंजीनियर का दिमाग, लोग बोलें-मन गए गुरु

  • प्रश्न – हाल ही में किसे फ्रांस के ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?

उत्तर – नरेंद्र मोदी।

  • प्रश्न – किसे हाल ही में ‘कोल इंडिया’ के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – पोलावरापु एम प्रसाद।

Also Read: Kaju Namak Pare Recipe: घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट और खस्ता मसालेदार काजू नमक पारे

  • प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डिज़्नीलैंड’ के आधार पर ‘रामालैंड’ विकसित करने की योजना बनाई है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश।

  • प्रश्न – किस देश की सरकार ने ‘माशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मलेन शुरू किया है ?

उत्तर – UAE.

Also Read: Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर कर सकती हैं महिलाएं, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा

आज के सवाल का जवाब (Intresting GK Questions)

जवाब – आराम

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News