Intresting GK Questions: क्या आपको पता है! आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो जिसके बिना आप कही जा नहीं सकते, सोचो सोचो क्या है वो?

By
On:

Intresting GK Questions: क्या आपको पता है! आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो जिसके बिना आप कही जा नहीं सकते, सोचो सोचो क्या है वो?

Intresting GK Questions: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।

आज का सवाल (Intresting GK Questions) : क्या आपको पता है आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो जिसके बिना आप कही जा नहीं सकते, सोचो सोचो क्या है वो?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

Also Read: Funny Videos: यह पापा की परियां है या बेवकूफ़ी की रानियाँ हंसते-हंसते पागल हो जाएगे, देखें मजेदार वीडियो

  • प्रश्न – हाल ही में ‘ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग’ में नंबर 1 टेस्ट टीम कौनसी बनी है ?

उत्तर – भारत।

  • प्रश्न – 58 साल बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण।

Also Read: Vastu Plant: घर में लगाएं ये चमत्कारिक पौधे, करियर में मिलेगी सफलता और इनकम होगी डबल

  • प्रश्न – हाल ही में कोरियन स्किन केयर ब्रांड ‘लेनीज’ ने किसे भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है ?

उत्तर – अथिया शेट्ठी ।

  • प्रश्न – किसे हाल ही में ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय’ के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – टी एस शिवगनानम।

Also Read: Indian Railways Fact: क्‍यों लिखे होते है ट्रेन के डिब्बे पर ये 5 नंबर, मतलब जानकर उड़ जाएंगे होश

  • प्रश्न – किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में संविधान के पुनर्लेखन के लिए जनमत संग्रह जीता है ?

उत्तर – उज्बेकिस्तान।

  • प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में एक दुर्लभ मेलानिस्टिक बाघ मृत पाया गया है ?

उत्तर – ओडिशा।

Also Read: Pranjal Dahiya Dance Video: हरियाणा की प्रांजल दहिया के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही, फैंस देख रह गए दंग

  • प्रश्न – हाल ही में किसने ‘लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023’ जीता है ?

उत्तर – मारिया स्टेपानोवा।

  • प्रश्न – ‘इंटरनेशनल अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर’ हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर – दुबई।

Also Read: Traffic Rules: टू-व्हीलर चालक हो जाए सावधान, अब हेलमेट पहने होने पर भी कटेगा 2000 का चालान, यहां जानें पूरी डिटेल्स

आज के सवाल का जवाब (Intresting GK Questions)

जवाब – कदम

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News