Interesting Quiz: एक चीज का सस्ता रेट,लम्बी गर्दन मोटा पेट,पहले खुद का पेट भराए, फिर सबकी प्यास बुझाए?

Interesting Quiz: Cheap rate of one thing, long neck and fat stomach, first fill your own stomach, then quench everyone's thirst?

Interesting Quiz : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल : एक चीज का सस्ता रेट,लम्बी गर्दन मोटा पेट,पहले खुद का पेट भराए, फिर सबकी प्यास बुझाए?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Interesting Quiz)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (Interesting Quiz)

प्रश्न – हाल ही में वर्ल्ड प्लंबिंग डे कब मनाया गया ?

उत्तर – 11 मार्च

प्रश्न – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने असम और किस राज्य को जोड़ने वाली वाली सेला टनल का उद्घाटन किया ?

उत्तर – अरूणांचल प्रदेश

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नींगल नालामा योजना शुरू की हैं ?

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न – हाल ही में किसे CVC में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – श्री ए एस राजीव

प्रश्न – हाल ही में DRDO ने 500Km रेंज वाली अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है ?

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किस राज्य में MSME प्राद्यौगिक केंद्र की आधारशिला रखी है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – हाल ही में कहां महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्राद्योगिक विश्विद्यालय का शिलान्यास किया गया है ?

उत्तर – कुशीनगर

प्रश्न – हाल ही में किसने ‘द कांस्पीरेसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है ?

उत्तर – गोतबाया राजपक्षे

प्रश्न – हाल ही में कौन दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्तपादक बना है ?

उत्तर – चीन और भारत

प्रश्न – हाल ही में किसे नीदरलैंड के इरासमसपुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ?

उत्तर – अमिताव घोष

आज के सवाल का जवाब (Interesting Quiz)

जवाब – सुराही

 

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *