Interesting Gk Quiz : भारत के संविधान में जीने का अधिकार कौन से अनुच्छेद में है, बताओं?

By
On:

Interesting Gk Quiz : भारत के संविधान में जीने का अधिकार कौन से अनुच्छेद में है, बताओं?

Interesting Gk Question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

Interesting Gk Quiz : भारत के संविधान में जीने का अधिकार कौन से अनुच्छेद में है, बताओं?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

Also Read: Summer Almonds Benefits: गर्मी में दमकती त्वचा पाने ऐसे खाएं बादाम, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

  • प्रश्न – हाल ही में किस देश के बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘ओरियन’ में भारतीय राफेल भाग लेंगे ?

उत्तर – फ्रांस।

  • प्रश्न – किसने हाल ही में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाई है ?

उत्तर – नरेंद्र मोदी।

Also Read: Appe Recipe : घर पर बनाएं झटपट आसान तरीके से सूजी और हरी सब्ज़ियों का हेल्दी और टेस्‍टी नाश्‍ता

  • प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में ‘Food Conclave 2023’ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर – तेलंगाना।

  • प्रश्न – किसने हाल ही में वायु प्रदुषण निगरानी यंत्र ‘TEMPO’ लांच किया है ?

उत्तर – NASA

Also Read: Battery Powered Fan: भयंकर गर्मी की बैंड बाजा देंगे ये Portable Fan, इतनी कम कीमत कि फटाफट खरीद लेंगे आप

  • प्रश्न – हाल ही में चीन के युआन ने किस देश में सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा के रूप में डॉलर की जगह ली है ?

उत्तर – रूस।

  • प्रश्न – राष्ट्रपति मुर्मू ने हाल ही में कहाँ सुखोई 30 एमकेआई विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी है ?

उत्तर – असम।

Also Read: Maths Tricks Questions: ऐसा सवाल जो दिमाग घुमा देगा, जिसका जवाब देने में 99 प्रतिशत फेल

  • प्रश्न – हाल ही में किस हाईकोर्ट के ‘प्लेटिनम जयंती समारोह’ में राष्ट्रपति मुर्मू शामिल हुईं हैं ?

उत्तर – गुवाहाटी हाईकोर्ट।

  • प्रश्न – ‘G20 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप’ की दूसरी बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित हुई है ?

उत्तर – केरल।

Also Read: Maths Tricks Questions: जल्दी बताइये… एक केला 1 रूपये का है, ऑफर यह है कि, “3 छिलके पर 1 केला Free…’ आपके पास 21 रूपये है, आप कितने केले ले पायेंगे?

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब –अनुच्छेद 21

भारत के संविधान में जीने का अधिकार अनुच्छेद 21 में दिया गया है। इसमें मनुष्य को न्यूनतम अवश्यकताओं के साथ गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार के प्रावधान है।

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News