Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Interesting Gk Question : Interview में पूछा गया सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है।
Also Read: Optical Illusion Pictures: इस तस्वीर में कितनी बार लिखा है 8, अगर असली जीनियस हो तो ढू़ंढ़कर बताओ
- प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन नीति जारी की है ?
उत्तर- तमिलनाडु।
- प्रश्न- किस देश ने हाल ही में ‘Country Reports on Human Rights Practies’ लांच की है ?
उत्तर- अमेरिका।
Also Read: Bank Holiday In April : अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम वाले देख लें पूरी सूची
- प्रश्न- हाल ही में किसने कश्मीर में LOC के पास ‘माँ शारदा मंदिर’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर- अमित शाह।
- प्रश्न- किस राज्य सरकार ने हाल ही में गंधमर्दन हिल रेंज को ‘Biodiversity Heritage Site’ घोषित किया है ?
उत्तर- ओडिशा।
Also Read: Dynamo Flashlight: बिना बैटरी और चार्जिंग के जिंदगी भर चलेगा यह टॉर्च, रोशनी देख उड़ जाएंगे होश
- प्रश्न- हाल ही में ख़बरों में रहा ‘सिनियाह द्वीप’ किस देश में स्थित है ?
उत्तर- UAE.
- प्रश्न- किसके ‘सोलर डाइनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी’ ने सूर्य पर ‘कोरोनल होल’ की खोज की है ?
उत्तर- NASA.
- प्रश्न- हाल ही में किस देश ने NHPC लिमिटेड को ‘सेती नदी जलविद्युत परियोजना’ का अध्ययन करने की अनुमति दी है ?
उत्तर- नेपाल।
- प्रश्न- किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘वॉर एंड वुमेन’ का विमोचन किया गया है ?
उत्तर- डॉ S.A. हसन।
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब – ‘परछाई‘