Interesting Gk Question : यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

By
Last updated:

Interesting Gk Question यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

Also Read : IAS Interview Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने पर ही टूट जाती है?

  • प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड पुरस्कार किस संस्थान को प्रदान किया गया है?

उत्तर- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)

  • प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस IIT में नए बैचलर साइस (BS) पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है?

उत्तर – आईआईटी (IIT) मद्रास

Also Read : Interesting Gk Question : सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?.

  • प्रश्न – हाल ही में किसने इंडिया स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस गांधियन एरा नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

उत्तर- बी रमासुब्रह्मण्यम

  • प्रश्न – हाल ही में किसने ग्राहकों के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है?

उत्तर- HCL

Also Read : Interesting Gk question: ऐसी कौन-सी चीज है, जो बच्‍चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देेेती है! बताओ वह क्‍या है?

  • प्रश्न – हाल ही में किसे indo-american महिला को अमेरिका की एक जिला अदालत का पहला न्यायाधीश नामित किया गया है?

उत्तर – तेजल मेहता

  • प्रश्न – हाल ही में किस ने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है?

उत्तर- एसएस दुबे

Also Read : Interesting Gk question : ऐसी कौन सी जगह हैं जहां अगर 107 लोग जाते हैं तो 109 लोग वापस आते हैं? 99 प्रतिशत नहीं दे पाएं जवाब..

  • प्रश्न – हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं?

उत्तर – नोवाक जोकोविच (सर्बिया)

  • प्रश्न – हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अच्छे और स्वच्छ हवाई अड्डे के रूप में किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली

Also Read : Intresting Gk question : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे आप पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उसकी कीमत नहीं बदलती है। बताओ वह क्‍या है?

  • प्रश्न – हाल ही में अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

उत्तर – मुंबई (महाराष्ट्र)

  • प्रश्न – हाल ही में कहां 23वा राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन प्रारंभ हुआ है?

उत्तर- गोवा

Also Read : IAS Interview Questions : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

Interesting Gk Question यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

जवाब- इसका जवाब नीचे तस्‍वीर में दिया गया है।

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब– बहुत बड़े हाथ।

Interesting Gk Question यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News