Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Also Read : IAS Interview Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने पर ही टूट जाती है?
- प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड पुरस्कार किस संस्थान को प्रदान किया गया है?
उत्तर- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)
- प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस IIT में नए बैचलर साइस (BS) पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है?
उत्तर – आईआईटी (IIT) मद्रास
Also Read : Interesting Gk Question : सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?.
- प्रश्न – हाल ही में किसने इंडिया स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस गांधियन एरा नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
उत्तर- बी रमासुब्रह्मण्यम
- प्रश्न – हाल ही में किसने ग्राहकों के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है?
उत्तर- HCL
- प्रश्न – हाल ही में किसे indo-american महिला को अमेरिका की एक जिला अदालत का पहला न्यायाधीश नामित किया गया है?
उत्तर – तेजल मेहता
- प्रश्न – हाल ही में किस ने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर- एसएस दुबे
- प्रश्न – हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं?
उत्तर – नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
- प्रश्न – हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अच्छे और स्वच्छ हवाई अड्डे के रूप में किसे घोषित किया गया है ?
उत्तर- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली
- प्रश्न – हाल ही में अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
उत्तर – मुंबई (महाराष्ट्र)
- प्रश्न – हाल ही में कहां 23वा राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन प्रारंभ हुआ है?
उत्तर- गोवा
Interesting Gk Question यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है।
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब– बहुत बड़े हाथ।