Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Interesting Gk Question : जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है बताओ क्या?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है।
- 17 मार्च 2023 को ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहाँ किया गया?
उत्तर- हरिद्वार
- एशिया का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला AAHAR 2023 कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- दिल्ली।
- पीएम मित्रा योजना के तहत कितने मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे?
उत्तर- 7
- 17 मार्च 2023 को ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहाँ किया गया?
उत्तर- हरिद्वार
- Also Read: Indian Railways: आखिर एक लीटर तेल में कितने किलोमीटर चलती हैं ट्रेन, जानकर नहीं होगा यकीन
- किस टीम ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को 2023 टी20 सीज़न के लिए बैंकिंग पार्टनर बनाया?
उत्तर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
- किस राज्य ने किस राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए मंडलों की घोषणा की है?
उत्तर- राजस्थान
- किस राज्य को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है?
उत्तर- मेघालय
- कौन सा देश यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने वाला नाटो का पहला सदस्य होगा?
उत्तर- पोलैंड
- उपग्रह संचार कंपनी ‘वनवेब’ को इसरो रॉकेट से 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण कब करेगी?
उत्तर- 26 मार्च 2023
आज के सवाल का जवाब(Interesting Gk Question)
जवाब – पौधा