Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Interesting Gk Question : अगर आपने 800 रुपए में से 25 प्रतिशत खर्च कर दिए तो आपके पास कितने रुपए बचेंगे?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है।
- प्रश्न: हाल ही में किस देश ने ‘International Big Cat Alliance’ बनाने का प्रस्ताव दिया है ?
उत्तर: भारत।
- प्रश्न: किस मंत्री ने हाल ही में ‘खेलो इंडिया दस का डैम टूर्नामेंट’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर: अनुराग ठाकुर।
Also Read : Interesting Gk Question : एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?