Interesting Facts: al hutaib village : प्रकृति ने अपने हिसाब से दुनिया को ढाल रखा है। दुनिया की हर जगह अपने रहस्य लिए हुए है। इनमें एक ऐसी जगह भी शामिल है, जहां कभी बारिश ही नहीं होती। शायद आप सोच रहे होंगे कि रेगिस्तान में तो बारिश नहीं होती, लेकिन हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो कोई रेगिस्तान नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारें विस्तार से बताएंगे, जहां कभी बारिश ही नहीं हुई। इसकी वजह भी काफी रोचक है।
यदि आपसे पूछें कि ऐसी कौन सी जगह है जहां आज तक बारिश नहीं हुई तो आप सोचेंगे कि ऐसा तो सिर्फ रेग्स्तिान में ही हुआ होगा, लेकिन ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है। कभी बारिश नहीं होने वाला गांव एक सुन्दर पहाड़ी पर बसा है। ये गांव यमन (Yemen) की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में ‘अल-हुतैग गांव’ है।
Interesting Facts: सुबह कड़ाके की ठंड और दोपहर में होती है गर्मी
रिपोर्ट्स की मानें तो अल-हुतैब गांव समुद्र की सतह से 3,200 मीटर ऊंचाई पर है। ये काफी गर्म इलाका है। यहां सर्दियों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ती है। हालत ऐसे हो जाते है कि बिना गरम कपड़े कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता। लोग घर में भी रजाई में छिपे बैठे रहते हैं। इसके बाद जैसे ही सूरज सिर पर पहुंचता है तो ठंड ऐसे गायब हो जाती है जैसे गर्मी का मौसम चल रहा हो। लोगों को भयंकर गर्मी के कारण बार-बार प्यास लगती है।
गांव की खूबसूरती देखने आते हैं पर्यटक(Interesting Facts)
यमन के अल-हुतैब गांव की ख्याति हर जगह है। इस गांव को इतना शानदार तरीके से बसाया गया है कि पूरी दुनिया से पर्यटक यहां आते हैं। ये गांव एक पहाड़ी की चोटी पर बसा है। ऐसे में नीचे का नजारा आंखों को काफी सुकून देता है। यदि आप तस्वीरों को देखेंगे तो आप भी इस गांव की खूबसूरती को पसंद करेंगे। गांव में यमनी समुदाय के लोग रहते हैं।
- Also Read : Gold-Silver Rate Today: आज सोने के कीमतों में तेजी देखने को मिली, जानिए सोने-चांदी की ताजा अपडेट
इस वजह से नहीं होती यहां बारिश
ये खुबसूरत गांव पहाड़ी की चोटी पर बसे होने के कारण हमेशा बादलों के ऊपर रहता है। इस गांव से काफी नीचे बादल दिखाई देते है। देखनें में ऐसा लगता है मानो स्वर्ग में रह रहे हो, लेकिन ये खूबसूरती ही इस गांव में बारिश नहीं होने देती। बारिश के बादल गांव नीचे बनते है और बरस जाते है। इसी कारण से इस गांव में आज तक कभी बारिश ही नहीं हुई।
- Also Read : DA DR Hike: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सबसे बड़ा ऐलान, इस तारीख को महंगाई भत्ते पर आ रहा फैसला
हजारों टूरिस्ट पहुंचते है यहां
अल-हुतैब गांव ग्रामीण और शहरी विशेषताओं के साथ प्राचीन व आधुनिक वास्तुकला दोनों को जोड़ता है। इस गांव में ज्यादातर लोग ‘अल-बोहरा या अल-मुकरमा’ समुदाय से जुड़े हैं। इनको यमनी समुदाय कहा जाता है। ये मुहम्मद बुरहानुद्दीन के नेतृत्व वाले मुस्लिम संप्रदाय से संबंध रखते हैं। इस संप्रदाय के लोग मुंबई में भी रहते थे।
यमन के अल-हुतैब गांव को देखने के लिए हर वर्ष हजारों टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। इस गांव में बने घरों की बसावट और बनावट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। वहीं, गांव के नीचे बनते-बरसते बादलों को देखने के लिए काफी लोग हर वर्ष अल-हुतैब गांव पहुंचते हैं