Indore-Hyderabad Expressway: देश भर के शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इन दिनों कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से कई प्रोजेक्ट का लाभ मध्यप्रदेश को भी मिल रहा है। इन्हीं में से एक इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे हैं। इसका लाभ केवल मध्यप्रदेश को ही नहीं मिलेगा, बल्कि देश के 2 अन्य राज्यों को भी मिलेगा। इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से हैदराबाद तक पहुंच को और तेज तथा आसान बनाने के लिए 713 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इन दोनों शहरों के बीच वर्तमान में जो नेशनल हाईवे हैं उससे इंदौर से हैदराबाद की दूरी 876 किलोमीट है। इस नए एक्सप्रेसवे से यह दूरी 157 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी इंदौर-हैदराबाद के बीच की दूरी 18 घंटे में तय होती है। वहीं नए एक्सप्रेसवे से यह सफर मात्र 15 घंटे में ही तय हो सकेगी।
इन स्थानों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
यह नया बन रहा एक्सप्रेसवे मध्यप्रदेश में इंदौर, बुरहानपुर, बड़वाह, इच्छापुर होते हुए महाराष्ट्र में प्रवेश करेगा। महाराष्ट्र में यह मुक्तईनगर, जलगांव, अकोला, हिंगोली और नांदेड़ से गुजरेगा। इसके बाद यह तेलंगाना राज्य में प्रवेश करेगा। तेलगांना में यह मंगलूर, रामसनपल्ली, संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा। इसका काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूरा होने की संभावना है।
- Read Also: Ertiga के अरमानों पर पानी फेरने आई Toyota की परम सुन्दरी Crysta, प्रीमियम लुक में स्टैण्डर्ड फीचर्स
आईटी कंपनियों को होगा भरपूर फायदा
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे के बनने से आईटी कंपनियों को खासा लाभ होगा। यही नहीं लॉजिस्टिक क्षेत्र में भी सुधार होगा। मध्यप्रदेश और खासतौर से इंदौर क्षेत्र के व्यवसायी आसानी से और कम समय में दक्षिण भारत तक पहुंचा सकेंगे। मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में भी यह एक्सप्रेसवे उछाल जाएगा। हजारों गांव भी इस एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें भी लाभ मिल सकेगा।