Indias Smallest Car: भारत की सबसे छोटी कार MG Motor India ने पेश कर दी है। यह कार पेट्रोल के बिना चलेंगे इसमें कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। ईवी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और भारत में 26 मई 2023 को लॉन्च होने की उम्मीद है। 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक पांच बाहरी पेंट विकल्पों में हो सकती है।
एमजी मोटर की इस किफायती इलेक्ट्रिक कार में कुछ इंडिया-स्पेसिफिक बदलाव होंगे। मिसाल के लिए, इसमें ऐसा बैटरी मैनेजनेंट सिस्टम (BMS) हो सकता है जो भारत की चिलचिलाती गर्मी को संभाल सके और और एक बेहतर क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दिया जा सकता है। भारत में आने पर इलेक्ट्रिक हैचबैक को MG की बैजिंग के साथ उतारा जाएगा।
- Also Read: Portable Mini Projector: ये सस्ता छोटू प्रोजेक्टर घर को बना देगा थिएटर, मोबाइल भी करता है चार्ज
अपकमिंग MG इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह मॉडल चीन-स्पेक Wuling Air EV पर आधारित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 20kWh – 25kWh की बैटरी क्षमता के साथ करीब 40bhp का पावर दे सकता है। रियल वर्ल्ड कंडीशन में इसकी रेंज करीब 150 किमी होगी।
- Also Read: Outsourced Employees: भारत सरकार के आदेश से आउटसोर्स कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेंगी यह सुविधाएं
ये फंक्शन भी मौजूद (Indias Smallest Car)
इसके अलावा स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री से लैस होने की उम्मीद है। ओआरवीएम, पावर विंडो, एक स्पेस ग्रे इंटीरियर थीम, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और 50:50 रेशियो में डिवाइड रियर सीटें। इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टीपीएमएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो के रूप में सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
सिंगल चार्ज में कितनी चलेगी (Indias Smallest Car)
एमजी ने इस 4-सीटर कार को सिर्फ दो दरवाजे दिए हैं, इसके अलावा कॉमेट ईवी में एलईडी लाइट्स का भी खूरसूरती से इस्तेमाल किया गया है। अब तक एमजी ने ये जानकारी साझा नहीं की है कि नई कॉमेट सिंगल चार्ज में कितना चलेगी। अनुमान है कि ये एक चार्ज में 200-250 किमी रेंज देगी। एमजी कॉमेट ईवी भारत में लॉन्च होते ही नई टाटा टिआगो ईवी का मुकाबला करेगी। हालांकि इन दोनों की कीमत में कुछ अंतर आने वाला है।
साइज होगी बेहद कॉम्पैक्ट (Indias Smallest Car)
साइज की बात करें तो MG की यह छोटी कार स्टैंडर्ड व्हील बेस और लॉन्ग व्हील बेस के साथ आ सकती है। स्टैंडर्ड व्हील बेस वेरिएंट की लंबाई 2,599mm और चौड़ाई 1,505mm हो सकती है। वहीं, लॉन्ग व्हील बेस वेरिएंट की लंबाई 2,974mm और चौड़ाई 1,631mm होने की उम्मीद है।
टेक/ऑटो अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com