Indian Railways : अब आसान होगी उत्तर-पूर्व के पर्यटन स्थलों तक पहुंच, इन ट्रेनों का किया गया विस्तार, विस्टाडोम कोच लगेंगे

By
On:
Indian Railways : अब आसान होगी उत्तर-पूर्व के पर्यटन स्थलों तक पहुंच, इन ट्रेनों का किया गया विस्तार, विस्टाडोम कोच लगेंगे

Indian Railways: (नई दिल्ली)। केन्द्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 15617/15618 दुल्बचेर्रा-गुवाहटी रेलगाड़ी, ट्रेन नंबर 07688/07687 अगरतला-सबरूम डेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 12514/12515 गुवाहटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को सिल्चर (असम) तक बढ़ाने और ट्रेन नंबर 12519/12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को अगरतला (त्रिपुरा) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। जम्मू और कश्मीर में बड़गाम- बनिहाल रेलगाड़ी के लिये नये विस्टाडोम डिब्बों को भी हरी झंडी दिखाई गई। (Indian Railways)

ट्रेन नंबर 12514/12515 गुवाहटी – सिकंदराबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को सिल्चर (असम) तक विस्तार देने से बराक वैली (सिल्चर) और सिकंदराबाद के बीच सीधा रेल संपर्क उपलब्ध हो जायेगा। इससे निचले असम और बराक वैली के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। ट्रेन की नियमित सेवा 21.10.2023 (शनिवार) से सिकंदराबाद से शुरू होगी।

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 15617/15618 दुल्बचेर्रा-गुवाहटी (गुवाहटी से – सोम, बुध, शनि और दुल्बचेर्रा से – मंगल, बृहस्पति और रविवार) चलने से दुल्बचेर्रा के सुदूर इलाके और गुवाहटी के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा और इससे दुल्बचेर्रा के छात्रों, व्यवसायियों और व्यापारियों को फायदा होगा।

ट्रेन नंबर 12519/12520 कामाख्या – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को अगरतला (त्रिपुरा) तक विस्तार दिये जाने से त्रिपुरा की राजधानी और मुंबई के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जायेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को, व्यापारियों और इलाज के लिये मुंबई जाने वाले त्रिपुरा के लोगों को लाभ मिलेगा। अगरतला तक इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा 22.10.2023 (रविवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शुरू होगी।

ट्रेन नंबर 07688/07687 अगरतला – सबरूम डेमू ट्रेन की शुरूआत से राज्य के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लागों को लाभ होगा और यह राज्य की राजधानी अगरतला तक सीधे रेल संपर्क उपलब्ध करायेगी। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। (Indian Railways)

ट्रेन नंबर 04688/04687 बड़गाम – बनिहाल रेलगाड़ी में अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच की शुरूआत से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इनसे यात्रियों को यादगार यात्रा का अनुभव मिलेगा।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News