Indian Railways: भारतीय रेलवे का इतिहास तो काफी पुराना है, लेकिन हर बातें किसी को पता नहीं है। भारतीय रेलवे से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो हर कोई नहीं जानता। उसकी कमाई हो या रेलवे स्टेशन या ट्रेन से संबंधित कोई जानकारी। कई ऐसी जानकारियां है जिससे लोग आज भी अनजान हैं। क्या आप जानते हैं रेलवे की कमाई का मुख्य जरिया कौन सा है। अगर आप सोचते हैं कि यात्रियों के जरिए रेलवे की कमाई होती है तो आप गलत है। यात्रियों के जरिए रेलवे की सिर्फ 20% कमाई होती है, बाकी 80% कमाई का जरिया कुछ और ही है। अब आप सोच रहे होंगे रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। इसके बावजूद सिर्फ 20% ही कमाई रेलवे की से हो पाती है। आइए जानते हैं कि रेलवे की कमाई आखिर कहां से होती है…
माल ढुलाई से होती है सबसे ज्यादा कमाई (Indian Railways)
वैसे तो हर कोई जानता है कि रेलवे माल ढुलाई का भी काम करता है लेकिन क्या आपको पता है रेलवे का मुख्य कमाई का जरिया लाई है रेलवे के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन दो करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं जबकि 9000 से ज्यादा माल गाड़ी चलती है।
यहां आपको बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क में से एक है। ऐसे में रेलवे को रखरखाव में बहुत अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है। इस खर्च के लिए रेलवे को कमाई की भी जरूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020-2021 में यात्री किराए से रेलवे की कमाई का 20 फीसदी हिस्सा था, जबकि माल भाड़े से कमाई का हिस्सा 75.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 4.6 प्रतिशत आय अन्य स्त्रोतों से हुई है।