Indian Railways : रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है। अब यात्री जनरल टिकट (Railway Ticket Booking) पर स्लीपर कोच में सफर कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। रेलवे बोर्ड द्वारा बुजुर्गों और गरीबों को सफर में आसानी हो इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे का सफर होगा आसान (Indian Railways)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा पूरे देश भर में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि अब जनरल टिकट पर भी यात्री स्लीपर क्लास में सफर कर सकते है। रेलवे द्वारा बुजुर्ग और गरीबों को के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे सफर आसान हो जाएगा।
स्लीपर कोच की मंगवाई डिटेल्स
इंडियन रेलवे के बोर्ड में सभी मंडल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। रेलवे बोर्ड ने 80 फीसदी तक खाली चल रहे स्लीपर सीट वाली ट्रेन की डिटेल्स मांगी है। रेलवे उन सभी स्लीपर कोच को जनरल में बदलने का विचार कर रहा है, जिससे कि यात्रियों को सफर करने में परेशानी न हो।
इस वजह से लिया फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार सर्दी के मौसम के कारण स्लीपर कोच में 80 फीसदी तक सीटें खाली रह रही हैं। यही कारण है कि रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा जनरल टिकट वाले यात्रियों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ी है। इसी के चलते रेलवे ने स्लीपर कोच को जनरल कोच का दर्जा देने का फैसला लिया है। (Indian Railways)