Indian Railway: स्‍लीपर की टिकट पर AC कोच में कर सकते हैं यात्रा, एक रूपये भी नहीं लगेगा एक्‍स्‍ट्रा, जानिए कैसे?

By
On:
Indian Railway: स्‍लीपर की टिकट पर AC कोच में कर सकते हैं यात्रा, एक रूपये भी नहीं लगेगा एक्‍स्‍ट्रा, जानिए कैसे?
Indian Railway: स्‍लीपर की टिकट पर AC कोच में कर सकते हैं यात्रा, एक रूपये भी नहीं लगेगा एक्‍स्‍ट्रा, जानिए कैसे?

Indian Railway, Auto Upgradation Scheme in IRCTC: देश की अधिकांश जनसंख्‍या ट्रेन में सफर करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि ट्रेन में सफर करना काफी आरामदायक होता है। वहीं आप ट्रेन में सफर के दौरान दैनिक जीवन से जुड़ी हुई प्रतिक्रियाएं भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। ट्रेन में सफर (travel by train) तो बहुत सारे लोग करते हैं, लेकिन ट्रेन में जो सुविधा आपको मिलती है उसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है। बता दें की ट्रेन में टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेडेशन (Auto Upgradation) का विकल्प भी दिया जाता है, जिसके तहत यदि व्यक्ति को स्लीपर क्लास का टिकट कन्फर्म ना होने पर अपर क्लास में सीट मिल जाती है।

ऐसा नहीं है कि आपको केवल विंडो वाले टिकट के अंदर ही आपको ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करते समय भी आपको यह ऑप्शन देखने को मिल जाता है। आइए जानते है ऑटो अपग्रेडेशन और इसका इस्तेमाल कैसे करें (Indian Railway)….

क्या है ऑटो अपग्रेडेशन और इसका इस्तेमाल कैसे करें? (Indian Railway)

ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम। रेलवे ने इस स्कीम को काफी सोच-समझकर अपने फायदे के लिए बनाया है, जिससे ट्रेन में कोई सीट खाली न जाए। रेलवे की भाषा में ऑटो अपग्रेडेशन का मतलब होता है कि आपने जिस भी श्रेणी की टिकट बुक की है, उससे ऊपर वाली श्रेणी में टिकट का अपग्रेड हो जाना।

दरअसल ट्रेन के अपर क्लास कोच- जैसे AC1, AC2 अपने महंगे किराए के कारण कई बार खाली रह जाते हैं। ऐसे में इन बर्थ के खाली जाने से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता था। इसके बाद काफी सोच-विचार कर रेलव ने इस ऑटो अपग्रेड स्कीम को लॉन्च किया, जिसमें अपर क्लास में कोई बर्थ खाली रह जाने पर एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को उस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है। (Indian Railway)

कैसे काम करती है ये स्कीम (Indian Railway)

उदाहरण के लिए स्लीपर से थर्ड एसी में, थर्ड एसी से सेकंड एसी में, सेकंड एसी से फर्स्ट एसी में आप अपनी टिकट को अपग्रेड करवा सकते हैं। ऐसे में कुछ लोग सोच रहे होंगे कि इसके लिए तो अतिरिक्त चार्ज देना होगा। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप मुफ्त में इस तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बस आपको ध्यान देना होगा कि आप इस सुविधा का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब कोच (Coach) में बर्थ खाली होगा। (Indian Railway) खासतौर पर इस तरह की सुविधा का इस्तेमाल आप त्यौहारी सीजन के अंदर तो बिल्कुल भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उस समय आपको खाली सीट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। (Indian Railway)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News